बांसवाड़ा. शनिवार को स्थानीय निकाय के लिए शनिवार को मतदान होने जा रहा है. ऐसे में निर्वाचन विभाग द्वारा गुरुवार शाम चुनाव प्रचार पर रोक लगाने के साथ ही प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क साध रहे हैं.
बता दें कि चुनाव प्रचार पर रोक लगने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के अलावा बतौर निर्दलीय मैदान में ताल ठोक रहे प्रत्याशी अपने वार्ड के मतदाताओं से व्यक्तिश संपर्क में जुट गए. जिन-जिन गली मोहल्लों में प्रत्याशी नहीं पहुंच पाए, वहां शुक्रवार को दिन भर उनके जनसंपर्क का कार्यक्रम चला. इस दौरान प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ किसी के सामने हाथ जोड़े तो किसी के पैरों में पड़ने से भी नहीं चूके.
पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: सीकर में पुलिस ने किए बंदोबस्त, एसपी ने कहा- शांतिपूर्वक करवाएंगे चुनाव
बता दें कि उनका एक ही आग्रह था कि उनके पक्ष में मतदान किया जाए. मतदाता भी हर प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देते नजर आए. शुक्रवार को दिन भर सभी 60 वार्डों में भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा व्यक्तिगत संपर्क पर जोर दिया गया. बतौर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर अंतर सिंह ने बताया कि मतदान की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर: मतदान केंद्र पर पहुंचा मतदान दल, तैयारियां पूरी
बांसवाड़ा में 60 वार्ड के लिए 73 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. वहीं गढ़ी प्रतापपुर में 25 मतदान केंद्र रहेंगे जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. हर केंद्र पर एक चार का जाप्ता रहेगा. आचार संहिता उल्लंघन संबंधी हमारे पास कोई भी शिकायत नहीं आई है. चुनाव के मद्देनजर उदयपुर रेंज की पुलिस महानिरीक्षक विनीता ठाकुर भी बांसवाड़ा पहुंची. उन्होंने बताया कि दोनों ही निकाय को चुनाव के मध्य नजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.