ETV Bharat / state

SPECIAL: मानसून की बेरुखी के बीच खरपतवार की तल्खी, कीटनाशक भी बेअसर - farmers upset

मानसूनी सीजन का करीब एक महीना बीत चुका है. लेकिन चेरापूंजी के नाम से पहचान रखने वाले बांसवाड़ा में, इस बार रीता ही दिखाई पड़ रहा है. खरीफ की फसलों की बुवाई हो चुकी है, परंतु समय पर पानी नहीं मिलने से एक चौथाई बीज अंकुरित ही नहीं हो पाए और खेतों में ही खराब हो गए. नतीजा यह निकला कि प्यास के मारे फसलें मानों मरणासन्न हालत में पहुंच गई हो.

सोयाबीन की फसल  मक्के की खेती  खेतों में खरपतवार  खरपतवार की समस्या  weed problem  weed in the fields  maize farming  soybean crop  monsoon rains in rajasthan
खेतों में फैल रहा खरपतवार
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 8:20 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 10:59 PM IST

बांसवाड़ा. सोयाबीन की फसल को लेकर किसानों के सामने खरपतवार की एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. एक तो बारिश नहीं हो रही है और फसलों को पानी की बहुत जरूरत है. वहीं खरपतवार तेजी से बढ़ रहा है, इसे लेकर काश्तकार चिंतित हो उठे हैं. क्योंकि खरपतवार के खात्मे के लिए इस्तेमाल किया गया कीटनाशक भी बेअसर साबित हो रहा है.

खेतों में फैल रहा खरपतवार

किसानों की माने तो पिछले पांच साल से वे लोग इस नई समस्या से जूझ रहे हैं. कृषि विभाग के सुझाव के अनुरूप हर ब्रांड के कीटनाशक का इस्तेमाल किया जा रहा है. परंतु खरपतवार खत्म होने के स्थान पर और भी तेजी से बढ़ रहे हैं. अब हाथों से खरपतवार को निकालना ही एकमात्र विकल्प बच गया. किसानों को हजारों रुपए मजदूरी पर खर्च करने पड़ रहे हैं, जिससे लागत मूल्य और भी बढ़ता जा रहा है. किसानों ने मार्केट में नकली कीटनाशक बेचे जाने की आशंका जताई है. वहीं कृषि विभाग का कहना है कि नमी की कमी के कारण कीटनाशक असर नहीं कर पा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल: फसल से खरपतवार हटाने का देसी जुगाड़, समय और खर्च दोनों की बचत

आंकड़े बताते हैं कि बांसवाड़ा में 1 जनवरी से 24 जुलाई तक कुल 242 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. जो कि औसत के मुकाबले 20 प्रतिशत भी नहीं है. इसका सबसे बुरा असर खरीफ फसलों पर पड़ा है. Etv Bharat की टीम बारिश के अभाव में फसलों की स्थिति को लेकर आसपास के कुछ गांव पहुंची तो हालात भयावह नजर आए.

सोयाबीन की फसल  मक्के की खेती  खेतों में खरपतवार  खरपतवार की समस्या  weed problem  weed in the fields  maize farming  soybean crop  monsoon rains in rajasthan
बारिश न होने से किसान परेशान

खूब होती है मक्का और सोयाबीन को बुवाई

बांसवाड़ा में करीब एक लाख हेक्टेयर में मक्के की बुवाई की गई है. वहीं इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी फसल 75 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन बोया गया है. मानसून की बेरुखी से सबसे ज्यादा सोयाबीन की फसल प्रभावित होना सामने आया है. समय पर पानी नहीं मिलने से करीब 20 प्रतिशत बीज अंकुरित नहीं हो पाया. जहां बीज अंकुरित हो गया, उसके एक बड़े हिस्से को ग्रोथ नहीं मिल पाई. स्थिति यह थी कि खेतों में सोयाबीन का एक हिस्सा बड़ा हो गया तो दूसरा अपेक्षाकृत बढ़ नहीं पाया. यहां तक की पानी के अभाव में फसलें सूखने भी लगी हैं.

सोयाबीन की फसल  मक्के की खेती  खेतों में खरपतवार  खरपतवार की समस्या  weed problem  weed in the fields  maize farming  soybean crop  monsoon rains in rajasthan
बांसवाड़ा के किसान

किसानों का मानना है कि अगले तीन-चार दिन में बारिश नहीं होने पर हालात और भी विकट हो सकते हैं. जैसे-तैसे कर फिर से सोयाबीन की बुवाई की गई, लेकिन पानी नहीं मिलने से आधे-अधूरे बीज जमीन से निकल पाए. एक तो फसलें कमजोर होती जा रही हैं तो दूसरी ओर खरपतवार की ग्रोथ में किसानों की कमर तोड़ दी है.

खेतों में फैल रहा खरपतवार

पिछले कई साल के मुकाबले इस बार सोयाबीन में खरपतवार तेजी से फैला है. हालांकि कृषि विभाग की सलाह के अनुसार हर प्रकार के कीटनाशक आदि इस्तेमाल किया गया, लेकिन उसका भी कोई असर नहीं दिखा और खरपतवार की ग्रोथ और भी बढ़ गई. किसानों की माने तो पिछले पांच साल से यह नई समस्या सामने आ रही है. कुल मिलाकर मजदूर लगाकर खरपतवार निकालना मजबूरी बन चुकी है. इससे लागत मूल्य और भी बढ़ गया है.

यह भी पढ़ेंः Special: कब बुझेगी अलवर के बांधों की प्यास ?...पानी की आस में सूखे कई बांध

किसानों का मानना है कि मार्केट में धड़ल्ले से नकली कीटनाशक बेचा जा रहा है. व्यापारी कीटनाशक का बिल तक नहीं दे रहे हैं. इससे एक बात तय है कि ब्रांडेड कीटनाशकों की आड़ में बड़े स्तर पर नकली पेस्टिसाइड्स बेचा जा रहा है.

सोयाबीन की फसल  मक्के की खेती  खेतों में खरपतवार  खरपतवार की समस्या  weed problem  weed in the fields  maize farming  soybean crop  monsoon rains in rajasthan
कीटनाशक का असर भी खेतों में नहीं हो रहा

इस संबंध में कृषि विभाग के उपनिदेशक (विस्तार) डॉ. बीएल पाटीदार से संपर्क किया तो उन्होंने बारिश के अभाव में फसलों की स्थिति क्रिटिकल बताते हुए नमी बनाए रखने के लिए निराई गुड़ाई का आग्रह किया. ताकि फसलों में नमी बनाई रखी जा सके. कीटनाशक के मसले पर उनका कहना था कि समय-समय पर सैंपल लिए जा रहे हैं. जहां तक कीटनाशक के बेहतर होने का सवाल है, नमी नहीं होने के कारण कीटनाशक असर नहीं कर पा रहे हैं. वैसे भी पानी की कमी चल रही है, ऐसे में बारिश होने के बाद ही किसानों को कीटनाशक का इस्तेमाल करना चाहिए.

बांसवाड़ा. सोयाबीन की फसल को लेकर किसानों के सामने खरपतवार की एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. एक तो बारिश नहीं हो रही है और फसलों को पानी की बहुत जरूरत है. वहीं खरपतवार तेजी से बढ़ रहा है, इसे लेकर काश्तकार चिंतित हो उठे हैं. क्योंकि खरपतवार के खात्मे के लिए इस्तेमाल किया गया कीटनाशक भी बेअसर साबित हो रहा है.

खेतों में फैल रहा खरपतवार

किसानों की माने तो पिछले पांच साल से वे लोग इस नई समस्या से जूझ रहे हैं. कृषि विभाग के सुझाव के अनुरूप हर ब्रांड के कीटनाशक का इस्तेमाल किया जा रहा है. परंतु खरपतवार खत्म होने के स्थान पर और भी तेजी से बढ़ रहे हैं. अब हाथों से खरपतवार को निकालना ही एकमात्र विकल्प बच गया. किसानों को हजारों रुपए मजदूरी पर खर्च करने पड़ रहे हैं, जिससे लागत मूल्य और भी बढ़ता जा रहा है. किसानों ने मार्केट में नकली कीटनाशक बेचे जाने की आशंका जताई है. वहीं कृषि विभाग का कहना है कि नमी की कमी के कारण कीटनाशक असर नहीं कर पा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल: फसल से खरपतवार हटाने का देसी जुगाड़, समय और खर्च दोनों की बचत

आंकड़े बताते हैं कि बांसवाड़ा में 1 जनवरी से 24 जुलाई तक कुल 242 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. जो कि औसत के मुकाबले 20 प्रतिशत भी नहीं है. इसका सबसे बुरा असर खरीफ फसलों पर पड़ा है. Etv Bharat की टीम बारिश के अभाव में फसलों की स्थिति को लेकर आसपास के कुछ गांव पहुंची तो हालात भयावह नजर आए.

सोयाबीन की फसल  मक्के की खेती  खेतों में खरपतवार  खरपतवार की समस्या  weed problem  weed in the fields  maize farming  soybean crop  monsoon rains in rajasthan
बारिश न होने से किसान परेशान

खूब होती है मक्का और सोयाबीन को बुवाई

बांसवाड़ा में करीब एक लाख हेक्टेयर में मक्के की बुवाई की गई है. वहीं इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी फसल 75 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन बोया गया है. मानसून की बेरुखी से सबसे ज्यादा सोयाबीन की फसल प्रभावित होना सामने आया है. समय पर पानी नहीं मिलने से करीब 20 प्रतिशत बीज अंकुरित नहीं हो पाया. जहां बीज अंकुरित हो गया, उसके एक बड़े हिस्से को ग्रोथ नहीं मिल पाई. स्थिति यह थी कि खेतों में सोयाबीन का एक हिस्सा बड़ा हो गया तो दूसरा अपेक्षाकृत बढ़ नहीं पाया. यहां तक की पानी के अभाव में फसलें सूखने भी लगी हैं.

सोयाबीन की फसल  मक्के की खेती  खेतों में खरपतवार  खरपतवार की समस्या  weed problem  weed in the fields  maize farming  soybean crop  monsoon rains in rajasthan
बांसवाड़ा के किसान

किसानों का मानना है कि अगले तीन-चार दिन में बारिश नहीं होने पर हालात और भी विकट हो सकते हैं. जैसे-तैसे कर फिर से सोयाबीन की बुवाई की गई, लेकिन पानी नहीं मिलने से आधे-अधूरे बीज जमीन से निकल पाए. एक तो फसलें कमजोर होती जा रही हैं तो दूसरी ओर खरपतवार की ग्रोथ में किसानों की कमर तोड़ दी है.

खेतों में फैल रहा खरपतवार

पिछले कई साल के मुकाबले इस बार सोयाबीन में खरपतवार तेजी से फैला है. हालांकि कृषि विभाग की सलाह के अनुसार हर प्रकार के कीटनाशक आदि इस्तेमाल किया गया, लेकिन उसका भी कोई असर नहीं दिखा और खरपतवार की ग्रोथ और भी बढ़ गई. किसानों की माने तो पिछले पांच साल से यह नई समस्या सामने आ रही है. कुल मिलाकर मजदूर लगाकर खरपतवार निकालना मजबूरी बन चुकी है. इससे लागत मूल्य और भी बढ़ गया है.

यह भी पढ़ेंः Special: कब बुझेगी अलवर के बांधों की प्यास ?...पानी की आस में सूखे कई बांध

किसानों का मानना है कि मार्केट में धड़ल्ले से नकली कीटनाशक बेचा जा रहा है. व्यापारी कीटनाशक का बिल तक नहीं दे रहे हैं. इससे एक बात तय है कि ब्रांडेड कीटनाशकों की आड़ में बड़े स्तर पर नकली पेस्टिसाइड्स बेचा जा रहा है.

सोयाबीन की फसल  मक्के की खेती  खेतों में खरपतवार  खरपतवार की समस्या  weed problem  weed in the fields  maize farming  soybean crop  monsoon rains in rajasthan
कीटनाशक का असर भी खेतों में नहीं हो रहा

इस संबंध में कृषि विभाग के उपनिदेशक (विस्तार) डॉ. बीएल पाटीदार से संपर्क किया तो उन्होंने बारिश के अभाव में फसलों की स्थिति क्रिटिकल बताते हुए नमी बनाए रखने के लिए निराई गुड़ाई का आग्रह किया. ताकि फसलों में नमी बनाई रखी जा सके. कीटनाशक के मसले पर उनका कहना था कि समय-समय पर सैंपल लिए जा रहे हैं. जहां तक कीटनाशक के बेहतर होने का सवाल है, नमी नहीं होने के कारण कीटनाशक असर नहीं कर पा रहे हैं. वैसे भी पानी की कमी चल रही है, ऐसे में बारिश होने के बाद ही किसानों को कीटनाशक का इस्तेमाल करना चाहिए.

Last Updated : Jul 24, 2020, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.