बांसवाड़ा. जिले के नोगामा गांव में पंचायत समाज की ओर से रविवार को कला-संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जो हर साल आयोजित किया जाता है. इस समारोह के माध्यम से समाज की प्रतिभाओं को आगे लाना है.
वहीं पंचायत समाज 22 चोखला प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. जिसमें समाज की नन्हीं मुनि प्रतिभाओं का सम्मान करके उनका हौसला बढ़ाया. इस समारोह में 22 से अधिक गांव के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
पढ़ेंः मंत्री यादव ने भाजपा को बताया डमरू वाली पार्टी, कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की दी नसीहत
वहीं समाज की केंद्रीय शैक्षणिक कमेटी के चोखला प्रभारी महेश पंचाल ने बताया कि समाज के शैक्षणिक तौर से पिछड़ेपन के दाग को हटाने के लिए हमने चोखला स्तर पर कमेटियां गठित कर रखी है, जो अपने -अपने क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभारने के लिए हर साल अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले गांव में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करती है. यहां से चयनित प्रतिभाओं को अगले माह बड़ोदिया गांव में होने वाले 14 चोखला प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.