ETV Bharat / state

अवारा पशुओं से निजात की प्लानिंग, सांडों को छोड़ा जाएगा शहर से बाहर - bansawara municipal news

बांसवाड़ा शहर में आवारा पशुओं को लेकर नगर परिषद प्लानिंग कर ली है. अब गायों को गौशाला भेजा जाएगा. वहीं सांड समेत अन्य पशुओं को शहर से दूर छोड़ा जाएगा.

bansawara news, बांसवाड़ा खबर
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 5:32 PM IST

बांसवाड़ा. शहर में आवारा पशुओं का स्वच्छंद विचरण लोगों के लिए समस्या बन गया है. गली मोहल्ले तो ठीक मुख्य मार्गों पर जगह-जगह आपको मवेशी बैठे या घूमते हुए मिल जाएंगे. इनसे आए दिन हादसे हो रहे हैं. नगर निगम द्वारा इनसे निपटने के लिए प्लानिंग तैयार की गई है.

अवारा पशुओं से निजात की प्लानिंग

गायों को गौशाला भेजा जाएगा. वहीं सांड समेत अन्य पशुओं को शहर से दूर छोड़ा जाएगा. प्रशासन की प्लानिंग इस ओर इशारा करती है कि अब शहर की समस्या गांव के माथे डालने की तैयारी है. शहर के लोग पिछले कई माह से आवारा पशुओं के आतंक को झेलने को मजबूर हैं. मुख्य रुप से दाहोद रोड बाहुबली कॉलोनी वीरांगना टॉकीज पुलिस लाइन पोस्ट ऑफिस चौराया नया बस स्टैंड अस्पताल चौराहा सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर दिन भर आवारा पशु घूमते रहते हैं. इनमें से सांड तो शहरवासियों के लिए एक प्रमुख समस्या बनकर आए हैं, जिनका मुख्य मार्गों पर ही एक दूसरे से भिड़ना आम समस्या बन चुकी है. ऐसे में कई बार राहगीरों के साथ वाहन चालक तक चपेट में आकर हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. 2 माह पहले एक वृद्ध व्यक्ति इनकी चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठा.

यह भी पढ़ें: जोधपुर ACB की बड़ी कार्रवाई...पोकरण SDM सहित तीन पर रिश्वत का मामला दर्ज

मुख्य सड़क मार्गों पर दुपहिया वाहन चालकों का इनकी चपेट में आना आम हो चुका है. सड़क मार्गों पर यत्र तत्र इनके मजमा जमाने से वाहन चालकों को खुद को बचाकर चलना होता है. थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो जाती है. आए दिन विकराल होती समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद द्वारा प्लानिंग तैयार की गई है. 4 भागों में बांटकर परिषद के कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्र में आवारा मवेशियों की पकड़ धकड़ के लिए टीमें गठित की गई हैं. यह टीम में रात को आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में पहुंचाएगी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बारिश से अब तक 35 की मौत, कई जिलों में बाढ़ के हालात

शहर में एक निजी और एक अन्य गौशाला है जिसके साथ परिषद ने अनुबंध किया है. नगर परिषद के प्रशासनिक अधिकारी कमलनयन आचार्य ने बताया कि मदारेश्वर गौशाला को हर महीने 25 हजार रुपए चारे पानी के लिए दिए जाएंगे. सांड के लिए अलग व्यवस्था की गई है. इसके तहत सांडों को शहर से 15 से 20 किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ा जाएगा. साथ ही पशु मालिकों पर 2 हजार रुपए का जुर्माना तय किया गया है. निर्धारित समय के बाद दुधारू पशुओं को नीलाम करने का प्रावधान भी किया गया है.

बांसवाड़ा. शहर में आवारा पशुओं का स्वच्छंद विचरण लोगों के लिए समस्या बन गया है. गली मोहल्ले तो ठीक मुख्य मार्गों पर जगह-जगह आपको मवेशी बैठे या घूमते हुए मिल जाएंगे. इनसे आए दिन हादसे हो रहे हैं. नगर निगम द्वारा इनसे निपटने के लिए प्लानिंग तैयार की गई है.

अवारा पशुओं से निजात की प्लानिंग

गायों को गौशाला भेजा जाएगा. वहीं सांड समेत अन्य पशुओं को शहर से दूर छोड़ा जाएगा. प्रशासन की प्लानिंग इस ओर इशारा करती है कि अब शहर की समस्या गांव के माथे डालने की तैयारी है. शहर के लोग पिछले कई माह से आवारा पशुओं के आतंक को झेलने को मजबूर हैं. मुख्य रुप से दाहोद रोड बाहुबली कॉलोनी वीरांगना टॉकीज पुलिस लाइन पोस्ट ऑफिस चौराया नया बस स्टैंड अस्पताल चौराहा सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर दिन भर आवारा पशु घूमते रहते हैं. इनमें से सांड तो शहरवासियों के लिए एक प्रमुख समस्या बनकर आए हैं, जिनका मुख्य मार्गों पर ही एक दूसरे से भिड़ना आम समस्या बन चुकी है. ऐसे में कई बार राहगीरों के साथ वाहन चालक तक चपेट में आकर हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. 2 माह पहले एक वृद्ध व्यक्ति इनकी चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठा.

यह भी पढ़ें: जोधपुर ACB की बड़ी कार्रवाई...पोकरण SDM सहित तीन पर रिश्वत का मामला दर्ज

मुख्य सड़क मार्गों पर दुपहिया वाहन चालकों का इनकी चपेट में आना आम हो चुका है. सड़क मार्गों पर यत्र तत्र इनके मजमा जमाने से वाहन चालकों को खुद को बचाकर चलना होता है. थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो जाती है. आए दिन विकराल होती समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद द्वारा प्लानिंग तैयार की गई है. 4 भागों में बांटकर परिषद के कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्र में आवारा मवेशियों की पकड़ धकड़ के लिए टीमें गठित की गई हैं. यह टीम में रात को आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में पहुंचाएगी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बारिश से अब तक 35 की मौत, कई जिलों में बाढ़ के हालात

शहर में एक निजी और एक अन्य गौशाला है जिसके साथ परिषद ने अनुबंध किया है. नगर परिषद के प्रशासनिक अधिकारी कमलनयन आचार्य ने बताया कि मदारेश्वर गौशाला को हर महीने 25 हजार रुपए चारे पानी के लिए दिए जाएंगे. सांड के लिए अलग व्यवस्था की गई है. इसके तहत सांडों को शहर से 15 से 20 किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ा जाएगा. साथ ही पशु मालिकों पर 2 हजार रुपए का जुर्माना तय किया गया है. निर्धारित समय के बाद दुधारू पशुओं को नीलाम करने का प्रावधान भी किया गया है.

Intro:बांसवाड़ाl शहर में आवारा पशुओं का स्वच्छंद विचरण लोगों के लिए समस्या बन गया हैl गली मोहल्ले तो ठीक मुख्य मार्गों पर जगह-जगह आपको मवेशी बैठे या घूमते हुए मिल जायेंगेl इनसे आए दिन हादसे हो रहे हैंl नगर निगम द्वारा इनसे निपटने के लिए प्लानिंग तैयार की गई हैl गायों को गौशाला भेजी जाएगी तो सांड आदि को शहर से दूर छोड़ा जाएगा अर्थात शहर की समस्या गांव के माथे डालने की तैयारी हैl


Body:शहर के लोग पिछले कई माह से आवारा पशुओं के आतंक को झेलने को मजबूर हैl मुख्यत या दाहोद रोड बाहुबली कॉलोनी वीरांगना टॉकीज पुलिस लाइन पोस्ट ऑफिस चौराया नया बस स्टैंड अस्पताल चौराहा सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर दिन भर आवारा पशु घूमते रहते हैंl इनमें से सांड तो शहरवासियों के लिए एक प्रमुख समस्या बनकर आए हैं जिनका मुख्य मार्गों पर ही एक दूसरे से भिड़ना आम समस्या बन चुका है। ऐसे में कई बार राहगीरों के साथ वाहन चालक तक चपेट में आकर हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। 2 माह पहले एक वृद्ध व्यक्ति इनकी चपेट में आकर अपनी जान गवा बैठा।


Conclusion: मुख्य सड़क मार्गों पर दुपहिया वाहन चालकों का इनकी चपेट में आना आम हो चुका है । मुख्य सड़क मार्गों पर यत्र तत्र इनके मजमा जमाने से वाहन चालकों को खुद को बचाकर चलना होता है। थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो जाती है। दिन-ब-दिन विकराल होती समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद द्वारा प्लानिंग तैयार की गई है। 4 भागों में बांटकर परिषद के कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्र में आवारा मवेशियों की पकड़ धकड़ के लिए टीमें गठित की गई है। यह टीम में रात को आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में पहुंचाएगी। शहर में एक निजी और एक अन्य को साला है जिनके साथ परिषद द्वारा अनुबंध किया गया है। नगर परिषद के प्रशासनिक अधिकारी कमलनयन आचार्य ने बताया कि मदारेश्वर गौशाला को हर महीने ₹25000 चारे पानी के लिए दिए जाएंगे। सांड के लिए हलक व्यवस्था की गई है। इसके तहत सांडों को शहर से 15 से 20 किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ा जाएगा। साथ ही पशु मालिकों पर ₹2000 का जुर्माना तय किया गया है। निर्धारित समय के बाद दुधारू पशुओं को नीलाम करने का प्रावधान भी रखा गया है।

बाइट...... कमल नयन आचार्य प्रशासनिक अधिकारी नगर परिषद बांसवाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.