बांसवाड़ा. जिले में चिकित्सा विभाग के वाहन जर्जर होकर कबाड़ बन चुके हैं. इस पर विभाग की लापरवाही के चलते कबाड़ की कीमत और भी घटने के आसार हैं. पहले सर्वे रिपोर्ट के अभाव में लाखों के इस कबाड़ की नीलामी रुक गई थी. येन-केन प्रकारेण प्रोसेस में आया तो कोरोना का संकट आ खड़ा हुआ. नतीजतन कबाड़ की नीलामी आगे से आगे खिसकती जा रही है. अब मैकेनिकल इंजीनियर की रिपोर्ट के बाद ही इस कबाड़ की नीलामी होने के आसार हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के बाहर एंबुलेंस से लेकर जीप-वैन जैसे दर्जनों वाहन कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं. हालत यह है कि कार्यालय के बाहर इन वाहनों के चलते विभागीय कर्मचारियों के समक्ष अपने वाहनों की पार्किंग की समस्या उत्पन्न हो गई है. हर साल कबाड़ होने वाले वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है.
आज की स्थिति में कि यहां पर विभिन्न प्रकार के 2 दर्जन से अधिक कबाड़ में तब्दील हो चुके वाहन यत्र तत्र खड़े हैं. मजेदार बात यह है कि, राज्य सरकार द्वारा सीएमएचओ के नीलाम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. जानकारों का कहना है कि वाहन जितना पुराना होता है, उसके कबाड़ की कीमत भी उसी के अनुरूप कम होती जाती है.
पढ़ेंः प्रदेश में 52 नए कोरोना केस, अब तक 331 मरीजों की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 13,909 पर
हालत यह है कि यहां खड़े तमाम वाहन पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं. यहां तक कि कई महत्वपूर्ण पार्ट गायब हो चुके हैं. विभाग की माने तो सरकार की स्वीकृति के बाद गठित कमेटी के मार्गदर्शन में कुछ वाहनों को नीलाम कर दिया गया लेकिन बड़े हिस्से की नीलामी रोक दी गई. वहीं, इसके पीछे सर्वे रिपोर्ट पुरानी होना बताया गया. जबकि उसके मुकाबले वाहन काफी जर्जर हो चुके थे.
इस रिपोर्ट के अलावा मैकेनिकल इंजीनियर की सर्वे रिपोर्ट भी आवश्यक है. विभाग द्वारा इस प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा था कि अचानक कोरोना का संकट आ खड़ा हुआ. सीएमएचओ डॉ. एचएस ताबियार ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियर की रिपोर्ट के साथ ही फिर से नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी.