ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: CMHO ऑफिस के बाहर खराब पड़े वाहनों की नीलामी को मिली हरी झंडी - defective vehicles

बांसवाड़ा में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के बाहर कई वाहन खराब पड़े हैं इनमें 15 से अधिक एम्बुलेंस शामिल है. सरकार ने कबाड़ के एक हिस्से की नीलामी को हरी झंडी दिखा दी है.

बांसवाड़ा की खबर, Auction for defective vehicles
CMHO ऑफिस के बाहर खराब पड़े वाहन
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 7:54 PM IST

बांसवाड़ा. जिले का मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कबाड़ से मुक्त होने जा रहा है. लंबे समय से खराब पड़े लगभग दो दर्जन वाहन कार्यालय के बाहर धूल फांक रहे हैं. इनमें 15 से अधिक एम्बुलेंस शामिल है. सरकार ने कबाड़ के एक हिस्से की नीलामी को हरी झंडी दिखा दी है.

खराब पड़े वाहनों की नीलामी को मिली हरी झंडी

दरअसल, सीएमएचओ ऑफिस का एक बड़ा हिस्सा कबाड़ से पटा पड़ा है. हालांकि, इनमें से कई वाहन कुछ समय पूर्व तक ठीक-ठाक हालत में थे. लेकिन लंबे समय से खुले में पड़े रहने के कारण इनमें जंग लग गए हैं.

हालत ये है कि इन वाहनों को लोहे के भाव बेचना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों से खंडर होने वाले वाहनों को भी सीएमएचओ ऑफिस ही भेजा जाता है. इसके अलावा कुछ छोटे वाहन भी यहां लंबे समय से जंग खा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक विभाग की ओर से इन वाहनों के निस्तारण के लिए लगातार पत्र व्यवहार किया जा रहा था. लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया. समय रहते इनका निस्तारण हो जाता तो विभाग को खाता राजस्व मिल सकता था. चिकित्सा विभाग ने हाल ही में सीएमएचओ को कबाड़ में पड़ी 10 रोगी वाहनों को निस्तारित करने की अनुमति दे दी है.

सीएमएचओ डॉ. एच एल ताबियर ने कहा कि 10 नाकारा एंबुलेंस पुलाव करने की स्वीकृति मिल गई है. इसी महीने इनका निस्तारण कर दिया जाएगा. साथ ही अन्य वाहनों की सूची तैयार की जा रही है जिसे स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जाएगा.

पढ़ें: कुशलगढ़ः वागड़ किसान संगठन के बैनर तले ग्रामीणों ने SDM को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन

फिलहाल, जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. कलेक्टर प्रतिनिधि के तौर पर कोषाधिकारी को रखा गया है. वहीं बतौर सदस्य असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर और सीएमएचओ के समक्ष वाहनों को नीलाम किया जाएगा.

बांसवाड़ा. जिले का मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कबाड़ से मुक्त होने जा रहा है. लंबे समय से खराब पड़े लगभग दो दर्जन वाहन कार्यालय के बाहर धूल फांक रहे हैं. इनमें 15 से अधिक एम्बुलेंस शामिल है. सरकार ने कबाड़ के एक हिस्से की नीलामी को हरी झंडी दिखा दी है.

खराब पड़े वाहनों की नीलामी को मिली हरी झंडी

दरअसल, सीएमएचओ ऑफिस का एक बड़ा हिस्सा कबाड़ से पटा पड़ा है. हालांकि, इनमें से कई वाहन कुछ समय पूर्व तक ठीक-ठाक हालत में थे. लेकिन लंबे समय से खुले में पड़े रहने के कारण इनमें जंग लग गए हैं.

हालत ये है कि इन वाहनों को लोहे के भाव बेचना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों से खंडर होने वाले वाहनों को भी सीएमएचओ ऑफिस ही भेजा जाता है. इसके अलावा कुछ छोटे वाहन भी यहां लंबे समय से जंग खा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक विभाग की ओर से इन वाहनों के निस्तारण के लिए लगातार पत्र व्यवहार किया जा रहा था. लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया. समय रहते इनका निस्तारण हो जाता तो विभाग को खाता राजस्व मिल सकता था. चिकित्सा विभाग ने हाल ही में सीएमएचओ को कबाड़ में पड़ी 10 रोगी वाहनों को निस्तारित करने की अनुमति दे दी है.

सीएमएचओ डॉ. एच एल ताबियर ने कहा कि 10 नाकारा एंबुलेंस पुलाव करने की स्वीकृति मिल गई है. इसी महीने इनका निस्तारण कर दिया जाएगा. साथ ही अन्य वाहनों की सूची तैयार की जा रही है जिसे स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जाएगा.

पढ़ें: कुशलगढ़ः वागड़ किसान संगठन के बैनर तले ग्रामीणों ने SDM को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन

फिलहाल, जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. कलेक्टर प्रतिनिधि के तौर पर कोषाधिकारी को रखा गया है. वहीं बतौर सदस्य असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर और सीएमएचओ के समक्ष वाहनों को नीलाम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.