बांसवाड़ा. ईटीवी भारत की ओर से जयपुर राजमार्ग को जोड़ने वाले शहर के प्रमुख लिंक रोड की पुलिया टूटने के मामले को लगातार प्रमुखता से उठाया जा रहा था. अब इसका असर देखने को मिला है. लोगों की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन आखिरकार हरकत में आया है. जिसके चलते मरम्मत के कार्य को एक दूसरे पर डाल रहे पीडब्ल्यूडी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को तलब किया है.
बता दें कि प्रशासन ने उच्चाधिकारियों के समक्ष बारिश के दौरान आने वाली समस्या को रखा. नतीजतन सरकार ने तत्काल प्रभाव से राशि स्वीकृत कर दी. इसके चलते बारिश से पहले लिंक रोड पर आवागमन शुरू होने की संभावना बन रही है. यह लिंक रोड जयपुर राजमार्ग को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है और शहर ही नहीं, आसपास के सैकड़ों गांव को बांसवाड़ा शहर से जोड़ता है. इस माह के पहले सप्ताह में ही पुलिया के एक पिलर के टूटने के बाद आवागमन बंद कर दिया गया था. इसके बाद संबंधित महकमे के अधिकारियों ने आंखें मूंद ली थी.
नतीजा यह निकला कि दुपहिया वाहन चालक अपनी जान को खतरे में डालकर बहते हुए नाले से पुल के रास्ते को पार कर रहे थे. हजारों लोगों की इस समस्या को देखते हुए ईटीवी भारत ने लगातार खबरें प्रकाशित कर जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आर्कषित किया. जिसके बाद मामला जिला कलेक्टर कैलाश बेरवा तक पहुंचा. जिसपर उन्होंने तत्काल प्रभाव से पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाईवे के अधिकारियों को तलब किया. दोनों ही विभाग मरम्मत के काम को लेकर जिम्मेदारी एक दूसरे पर डाल रहे थे.
यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा: जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे लोग, टेंडर प्रक्रिया में फंसा रिपेयरिंग वर्क
जिला कलेक्टर ने पूरा मामला समझने के बाद उच्च अधिकारियों से इस मामले में बातचीत की और बारिश से पहले मरम्मत का कार्य आवश्यक बताया. इसके लिए तत्काल प्रभाव से करीब 35,00,000 रुपये की राशि जारी कर दी गई है. वहीं जिला कलेक्टर ने मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी को अधिकृत करते हुए आशिक प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसे देखते हुए बारिश से पहले लिंक रोड के फिर से शुरू होने की उम्मीद बंध रही है.
यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा: क्षतिग्रस्त पुलिया को लेकर दो विभाग एक-दूसरे पर डाल रहे जिम्मेदारी
अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत के लिए राशि जारी हो चुकी है और पीडब्ल्यूडी विभाग को अधिकृत करते हुए टेंडर प्रक्रिया अपनाने को कहा गया है, ताकि मानसून से पहले लिंक रोड को आवागमन के लिए खोला जा सके.