बांसवाड़ा. 2 दिन पहले आनंदपुरी पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी से बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी का लंबे समय से बांसवाड़ा के एक व्यवसायी से जमीन का विवाद चल रहा था. वह उसे मारने फिराक में था. लेकिन आरोपी वारदात का अंजाम देने से पहले ही हथियार और जिंदा कारतूस के साथ पुलिस गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके बड़ोदिया स्थित घर से एक और पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किया है. उसने यह हथियार मध्य प्रदेश के शाहबाज नामक एक व्यक्ति से खरीदा था.
यह भी पढ़ें- जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किए जाएंगे कांग्रेस विधायक, सूर्यागढ़ होटल में हो सकती है बाड़ेबंदी
पुलिस के इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद शाहबाज की तलाश शुरू कर दी गई है. थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि 29 जुलाई को पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस के साथ अनीश पकड़ा गया था. पूछताछ की तो उसके हथियार रखने के कारण सामने आए. उसके घर से एक और देशी पिस्टल और दो मैगजीन बरामद की गई है, जिनमें जिंदा कारतूस था.
आरोपी ने बताया कि यह हथियार उसने मध्य प्रदेश के एक शातिर अपराधी शाहबाज से खरीदा था. उसका डेढ़ साल से बांसवाड़ा के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मालिक लक्ष्मीकांत अग्रवाल से जमीन विवाद चल रहा है. बड़ोदिया में एक बेशकीमती जमीन को लेकर दोनों ही पक्षों के बीच कलिंजरा पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज है और इस मामले में अनीस अब जेल जा चुका है.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में रिकॉर्ड 1,156 केस आए सामने, 13 लोगों की मौत...कुल आंकड़ा 40,936
उसे दोबारा झगड़ा होने की आशंका थी. इसके चलते उसने शाहाबाद से यह हथियार खरीदा था. थाना अधिकारी के अनुसार आर्थिक तंगी के कारण अनीस बेचने के प्रयास में था. इसीलिए वह एक पिस्टल और पांच कारतूस के साथ चोरड़ी पहुंचा, लेकिन किसी की गुप्त सूचना पर वह पुलिस के गिरफ्त में आ गया.