बांसवाड़ा. एसीबी की टीम ने बुधवार को आंबापुरा क्षेत्र के देवगढ़ पंचायत के सरपंच को 19 हजार रुपए की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया (ACB arrested sarpanch taking bribe red handed) है. एसीबी के एडिशनल एसपी माधव सिंह सोडा ने यह जानकारी दी है. शहर में हुई इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग भी इकट्ठे हो गए.
बांसवाड़ा एसीबी के एडिशनल एसपी माधव सिंह सोडा ने बताया कि सरपंच शंभू लाल डोडियार को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई शहर के उपला भीलवाड़ा में की गई है. उन्होंने बताया कि कैलाश डामोर ने लिखित में शिकायत की थी कि प्रार्थी की जमीन का एक पट्टा देने के लिए सरपंच 25 हजार रुपए की मांग कर रहा है. जिस पर इस मामले में 10 मई को सत्यापन कराया गया. सत्यापन के समय आरोपी ने 5 हजार रुपए लिए थे. शेष राशि बुधवार को लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी को गुरुवार को उदयपुर स्थित एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पढ़ें: चाकसू में रिश्वतखोर सरपंच को एसीबी ने पकड़ा रंगे हाथ, 15 हजार रुपए लेते धरा गया घूसखोर