ETV Bharat / state

ACB Action In Banswara: 3700 रुपये लेते प्रधानाचार्य ट्रैप, नौकरी से नहीं निकालने के नाम पर मांगी थी रिश्वत - ETV Bharat Rajasthan News

बांसवाड़ा के भगोरा का खेड़ा में ACB की कार्रवाई (ACB Action In Banswara) देखने को मिली है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रिश्वत के आरोप में प्रधानाचार्य पवन कुमार जैन को प्रतापगढ़ की एसीबी टीम ने गिरफ्तार (Banswara Govt School Principal Arrested) किया है.

ACB Action In Banswara
3700 रुपये लेते प्रधानाचार्य ट्रैप.
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 5:35 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के भगोरा का खेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रतापगढ़ की एसीबी टीम ने 3700 रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप (ACB Action In Banswara) किया है. यह राशि पीड़ित बजिंग पाटीदार पुत्र कुबेर पाटीदार निवासी खोडन से उसे नौकरी से नहीं निकाले जाने के एवज में मांगी गई थी. पीड़ित उसी विद्यालय में प्रबोधक के पद पर कार्यरत है.

ऐसे किया ट्रैप

प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह ने बताया खोडल निवासी बजेंग पाटीदार पुत्र कुबेर पाटीदार ने मामले में शिकायत की थी. शिकायत में पीड़ित ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवनों का खेड़ा के प्रधानाचार्य पवन कुमार जैन पुत्र नाथूलाल जैन निवासी हाउसिंग बोर्ड बांसवाड़ा उसे प्रतिनियुक्ति से नहीं हटाने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं. इसमें से कुछ राशी वह पहले ले चुके थे, जबकि परिवाद सत्यापन में प्रधानाचार्य ने 1500 की राशि ली और शेष राशि 4 हजार बाद में देने के लिए कहा था. मंगलवार दोपहर बाद पीड़ित ने उन्हें 3700 रुपये रिश्वत की राशि दी, जिसे उन्होंने पैंट की जेब में रख लिया. इसके बाद ACB का इशारा मिलते ही उन्हें पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें - बांसवाड़ा : रिश्वत के आरोपी सरपंच पति और वार्ड पंच को भेजा जेल...

अन्य जगह की ली जाएगी तलाशी

डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी पवन कुमार जैन के न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित घर और यदि उसका अन्य कोई प्रतिष्ठान होगा तो उसकी भी तलाशी ली जाएगी. साथ ही अन्य किसी भी गतिविधि में संलिप्त पाए गए तो वह भी मुकदमे में (Banswara Govt School Principal Arrested) शामिल किया जाएगा.

बांसवाड़ा. जिले के भगोरा का खेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रतापगढ़ की एसीबी टीम ने 3700 रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप (ACB Action In Banswara) किया है. यह राशि पीड़ित बजिंग पाटीदार पुत्र कुबेर पाटीदार निवासी खोडन से उसे नौकरी से नहीं निकाले जाने के एवज में मांगी गई थी. पीड़ित उसी विद्यालय में प्रबोधक के पद पर कार्यरत है.

ऐसे किया ट्रैप

प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह ने बताया खोडल निवासी बजेंग पाटीदार पुत्र कुबेर पाटीदार ने मामले में शिकायत की थी. शिकायत में पीड़ित ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवनों का खेड़ा के प्रधानाचार्य पवन कुमार जैन पुत्र नाथूलाल जैन निवासी हाउसिंग बोर्ड बांसवाड़ा उसे प्रतिनियुक्ति से नहीं हटाने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं. इसमें से कुछ राशी वह पहले ले चुके थे, जबकि परिवाद सत्यापन में प्रधानाचार्य ने 1500 की राशि ली और शेष राशि 4 हजार बाद में देने के लिए कहा था. मंगलवार दोपहर बाद पीड़ित ने उन्हें 3700 रुपये रिश्वत की राशि दी, जिसे उन्होंने पैंट की जेब में रख लिया. इसके बाद ACB का इशारा मिलते ही उन्हें पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें - बांसवाड़ा : रिश्वत के आरोपी सरपंच पति और वार्ड पंच को भेजा जेल...

अन्य जगह की ली जाएगी तलाशी

डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी पवन कुमार जैन के न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित घर और यदि उसका अन्य कोई प्रतिष्ठान होगा तो उसकी भी तलाशी ली जाएगी. साथ ही अन्य किसी भी गतिविधि में संलिप्त पाए गए तो वह भी मुकदमे में (Banswara Govt School Principal Arrested) शामिल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.