बांसवाड़ा. जिले के सल्लोपाट थाना क्षेत्र में शराब के नशे में एक पिता ने अपनी ही मासूम बच्ची को पत्नी के सामने पटक-पटक कर मार डाला. शराब के नशे में इतना बेरहम हो गया कि उसे अपनी बच्ची की दर्दनाक मौत का एहसास तक नहीं हुआ. जब गांव के लोग दौड़ पड़े, तो वह खुद ही पुलिस थाने पहुंच गया और समर्पण कर दिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
यह हृदय विदारक घटना गमानाफला गांव की बताई जा रही है. सल्लोपाट निवासी दिलीप शराब का आदी है. वह शराब के नशे में आए दिन अपनी पत्नी मनीषा से न केवल झगड़ा करता है, बल्कि मारपीट करने से भी नहीं चूकता है. थानाधिकारी नगेंद्र सिंह ने बताया कि दो-तीन दिन पहले भी दिलीप शराब के नशे में घर पहुंचा और उसकी पत्नी को मारा पीटा. इससे तंग आकर पति मनीषा अपनी 11 माह की बेटी शिवानी को लेकर पीहर गमानाफला चली गई. आखिरकार नशा उतरा तो दिलीप बाइक लेकर अपने ससुराल पहुंच गया. काफी आश्वासन देने के बाद परिजनों ने मनीषा को ससुराल के लिए रवाना किया.
यह भी पढे़ं- भीलवाड़ा: दबंगों के खौफ से डरे परिवार ने SP से लगाई न्याय की गुहार
दोनों ही गांव से निकले की थोड़ी ही दूर दिलीप ने अपनी बाइक रोकी और मनीषा से फिर झगड़ा करने लगा. दोनों के झगड़े के बीच दिलीप ने अपनी पत्नी से 11 महीने की पुत्री शिवानी को झटक लिया और गुस्से में उसने सड़क पर पटक दिया. बताया जाता है कि उसने अपनी पुत्री को तीन से चार बार सड़क पर पटका. यह देख कर मनीषा चिल्लाई तो आसपास के लोग पहुंच गए. मासूम शिवानी को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां हेड इंजरी के कारण उसकी मौके पर ही मौत होना बताया गया. इस घटना के बाद दिलीप पुलिस थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जफरुल्लाह खान ने बताया कि दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.