बांसवाड़ा. जिले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उनके खिलाफ महिला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. थाने में रिपोर्ट देने की बात से गुस्साए एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मकानों पर धावा बोल दिया. मकानों पर जमकर तोड़फोड़ की गई. हमले में दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और हमला करने वालो ने बैलगाड़ी भी कुएं में धकेल दी.
मामला डूंगरपुर रोड स्थित कुपड़ा के पास गणपत पुरा का है जहां राव जी कटारा के मकान पर अचानक करीब सात-आठ लोग लाठियां लेकर पहुंच गए. यह देख कर उसका बड़ा भाई लाला पुत्र कचरू ने उनसे एक साथ आने का कारण पूछा तो उन लोगों ने कहा कि तुमने हमारे खिलाफ महिला थाने में मामला क्यों दर्ज करवाया है. इसके बाद उन लोगों ने वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी.
अचानक हुए इस हमले से वहां चीख-पुकार मच गई. लोग बचाव में इधर-उधर भागने लगे. मकान में घुसकर सामान अस्त-व्यस्त कर दिया. वहीं बाहर कच्चे मकान को तहस-नहस कर दिया. दो बाइक को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और बैलगाड़ी कुएं में धकेल दी गई. यही नहीं मोबाइल और एक मवेशी उठा ले गए.
हमले में दूसरा परिवार भी चपेट में आ गया. दोनों ही परिवारों के चार से पांच लोगों को चोटे आई है. सूचना पर सदर थाने से सब इंस्पेक्टर रमेश कटारा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर तोड़फोड़ को देख कर एक बार की पुलिस भी आश्चर्यचकित रह गई क्योंकि बहुत कम समय में वे लोग घटना को अंजाम दे गए थे.
पुलिस रिपोर्ट में पड़ोस में रहने वाले बहादुर, राजू रखमा, विठला, विकास, पंकज, अजय, राहुल, हरीश, सोमा, को आरोपी बनाया गया है. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. पीड़ित पक्ष के लोग सुबह से ही थाने में पहुंच गए. बाद में दूसरे पक्ष के समर्थन में अभी कुछ लोग पुलिस थाने पहुंच गए. कार्यवाहक थाना प्रभारी कटारा के अनुसार नामजद रिपोर्ट के बाद आरोपियों की तलाश में संदिग्ध स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं. चोटिल लोगों का मेडिकल करवाया गया है. हमले का कारण महिला थाना में कोई रिपोर्ट दर्ज कराना है.