बांसवाड़ा. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का दायरा बढ़ता जा रहा है. शहर के साथ-साथ गांव में भी संक्रमण फैलता नजर आ रहा है. जिले में 9 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से एक बांसवाड़ा शहर का रहने वाले हैं. वहीं बागीदौरा के दो संक्रमित लोगों के परिवार भी इसकी चपेट में आ गए. साथ ही प्रतापगढ़ जिला जेल से जमानत पर आया युवक भी संक्रमित पाया गया. नए मरीज मिलने के बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 219 तक पहुंच गई है.
महात्मा गांधी चिकित्सालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 149 में से 9 संदिग्ध लोग पॉजिटिव पाए गए, बागीदौरा में पूर्व में संक्रमित आए रेडीमेड कपड़ा व्यवसाई के चाचा और चाची भी संक्रमित पाए गए. वहीं शराब की दुकान चलाने वाले रोगी के परिवार के 5 सदस्य भी संक्रमित निकले. इनमें उसके वृद्ध माता पिता, भाई और भतीजा भतीजी शामिल हैं. जिसे देखते हुए बागीदौरा के सुथार कोड मोहल्ला और वल्लभ चौक को सील कर दिया गया है. वहां इन लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में चिकित्सा विभाग द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढे़ं : Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 561 नए केस, कुल आंकड़ा 43804...अबतक 703 की मौत
शहर की बात करें तो राते चले क्षेत्र से एक 62 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है. डॉक्टर अश्विन पाटीदार ने बताया कि वृद्ध सेवानिवृत्त होने के साथ 19 जुलाई को शहर की एक बैंक में गया था और 26 जुलाई को उसे बुखार आया. इलाज के लिए वह एक निजी क्लीनिक पर भी गया. वहीं घोड़ी तेजपुर के कूड़ा पड़ा गांव का एक युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. यह युवक 15 दिनों से प्रतापगढ़ जेल में था. जमानत से पहले उसकी वहां जांच कराई गई. शुक्रवार रात घर लौटने के बाद वह अपने कुछ मित्रों से भी मिला था. चिकित्सा विभाग उसके कांटेक्ट में आने वाले लोगों की हिस्ट्री खंगाल रहा है.