बांसवाड़ा. बागीदौरा में 28 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मनोज (मृतक) जिस प्रेमिका से मिलने गया था उसके चाचा, सगे भाई और चाचा के लड़के ने उसकी हत्या की थी. इस घटना का खुलासा बागीदौरा डीएसपी ने रविवार रात को मामले का खुलासा किया है. बागीदौरा डीएसपी रामगोपाल ने बताया कि शनिवार को कुलदीप सिंह (बागीदौरा निवासी) ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि उनके भाई मोनू उर्फ मनोज सिंह (उम्र 28 वर्ष निवासी रेगनियां) की कुछ लोगों ने हत्या कर दी है. इस मामले में जांच-पड़ताल के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथी मौके से लाठी-डंडे भी बरामद कर लिए गए हैं.
दो आपस में सगे भाई तो एक बाप बेटे की जोड़ी: डीएसपी ने बताया कि मनोज घटना के दिन अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. वो दोनों मक्के के खेत में थे, कि तभी 19 वर्षीय अरविंद (पुत्र विट्ठल) ने उन दोनों को देख लिया. इस पर अरविंद ने अपने पिता विट्ठल (उम्र 42 वर्ष पुत्र कुरिया जी) को भी बुला लिया. इसके बाद प्रेमिका के दो भाई दीपू उर्फ दिलीप (पुत्र लालजी) और 21 वर्षीय रोहित (पुत्र लालजी) को भी मौके पर बुला लिया. चारों ने मिलकर मनोज से झगड़ा किया जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान इन्हीं चारों में से किसी ने मनोज के सिर पर लट्ठ दे मारा. जब वो जमीन पर गिर गया तो चारों ने उस पर जमकर लाठियां बरसाईं. उसके बाद उसे मरा हुआ छोड़कर सभी मौके से फरार हो गए.
पढ़ें-Banswara Murder Case: युवक की पीट-पीटकर हत्या, जानिए पूरा मामला...
अभी चारों की गिरफ्तारी मामले में जांच जारी: बाघमारा डीएसपी रामगोपाल ने बताया कि अभी 4 (Banswara Murder Case) लोगों की गिरफ्तारी की गई है. मामले में जांच जारी है. यदि इस मामले में कुछ और लोगों की भी भूमिका नजर आई तो उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा को सभी एंगल से जांच करने के निर्देश दिए हैं.