ETV Bharat / state

कोरोना का डरः मध्यप्रदेश और गुजरात रूट पर बनाई जाएगी चेकपोस्ट, संदिग्ध यात्रियों को किया जाएगा चिन्हित - जिला कलेक्टर कैलाश बेरवा

बांसवाड़ा जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में कोरोना को लेकर निजी बस संचालकों की बैठक लेकर मध्यप्रदेश और गुजरात को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर चेक पोस्ट कायम करने के निर्देश दिए. चिकित्सा विभाग द्वारा बैठक के दौरान कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया.

बांसवाड़ा न्यूज, Banswara news, rajasthan news
संदिग्ध यात्रियों को किया जाएगा चिन्हित
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 1:58 PM IST

बांसवाड़ा. दुनिया भर में भय का कारण बने कोरोना को लेकर बांसवाड़ा में जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिला कलेक्टर कैलाश बेरवा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में निजी बस संचालकों की बैठक लेकर मध्यप्रदेश और गुजरात को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर चेक पोस्ट कायम करने के निर्देश दिए.

संदिग्ध यात्रियों को किया जाएगा चिन्हित

चिकित्सा विभाग द्वारा बैठक के दौरान कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि दुनिया भर के लिए यह वायरस चिंता का कारण बना है, क्योंकि बचाव ही इसका उपचार है. बार-बार हाथ धोएं, 1 मीटर की दूरी से बातचीत की जाए और चेहरे पर बार-बार हाथ ना लगाएं.

पढ़ेंः बाड़मेर: विदेशी महिला के ठहरने की सूचना पर जांच के लिए होटल पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम

बाहर से आने वाले यात्रियों पर नजर रखने के लिए तीन प्रमुख रूट पर चेक पोस्ट लगाए जाने के निर्देश दिए गए. इसके अंतर्गत मोना डूंगरा, रामगढ़, कुशलगढ़, दानपुर मार्ग पर चिकित्सा विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से काम करेगी. यहां पर बाहर से आने वाले सर्दी, खांसी, जुकाम के संदिग्ध रोगियों के अलावा विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए निजी बस संचालक सहयोग करेंगे.

पढ़ेंः कोरोना को लेकर पाली में भी अलर्ट, रणकपुर मंदिर दर्शन के लिए आया था जर्मनी दंपत्ति

इन चेकपोस्ट पर हर बस को चेक कर संदिग्ध लोगों को लिस्टेड किया जाएगा. जिला परिवहन अधिकारी अभय मुद्गल ने निजी बस संचालकों को सहयोग के लिए पाबंद किया. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश गुर्जर, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एच एल ताबियर, महात्मा गांधी चिकित्सालय पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नंदलाल चरपोटा आदि भी मौजूद थे.

बांसवाड़ा. दुनिया भर में भय का कारण बने कोरोना को लेकर बांसवाड़ा में जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिला कलेक्टर कैलाश बेरवा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में निजी बस संचालकों की बैठक लेकर मध्यप्रदेश और गुजरात को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर चेक पोस्ट कायम करने के निर्देश दिए.

संदिग्ध यात्रियों को किया जाएगा चिन्हित

चिकित्सा विभाग द्वारा बैठक के दौरान कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि दुनिया भर के लिए यह वायरस चिंता का कारण बना है, क्योंकि बचाव ही इसका उपचार है. बार-बार हाथ धोएं, 1 मीटर की दूरी से बातचीत की जाए और चेहरे पर बार-बार हाथ ना लगाएं.

पढ़ेंः बाड़मेर: विदेशी महिला के ठहरने की सूचना पर जांच के लिए होटल पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम

बाहर से आने वाले यात्रियों पर नजर रखने के लिए तीन प्रमुख रूट पर चेक पोस्ट लगाए जाने के निर्देश दिए गए. इसके अंतर्गत मोना डूंगरा, रामगढ़, कुशलगढ़, दानपुर मार्ग पर चिकित्सा विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से काम करेगी. यहां पर बाहर से आने वाले सर्दी, खांसी, जुकाम के संदिग्ध रोगियों के अलावा विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए निजी बस संचालक सहयोग करेंगे.

पढ़ेंः कोरोना को लेकर पाली में भी अलर्ट, रणकपुर मंदिर दर्शन के लिए आया था जर्मनी दंपत्ति

इन चेकपोस्ट पर हर बस को चेक कर संदिग्ध लोगों को लिस्टेड किया जाएगा. जिला परिवहन अधिकारी अभय मुद्गल ने निजी बस संचालकों को सहयोग के लिए पाबंद किया. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश गुर्जर, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एच एल ताबियर, महात्मा गांधी चिकित्सालय पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नंदलाल चरपोटा आदि भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.