ETV Bharat / state

घाटोल में 20 वार्ड पंच का आमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन - राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण अभियान

बांसवाड़ा में राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण अभियान 20-21 के तहत घाटोल पंचायत समिति के समस्त ग्राम पंचायतों का वार्ड पंच के आमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया. इस शिविर का समापन हरोडेम स्थित अहिंसा सेवा संस्थान में किया गया.

20 Ward Panch Encouragement Training Camp ending
20 वार्ड पंच का आमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 7:52 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले में इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के तत्वाधान में राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण अभियान 20-21 के तहत घाटोल पंचायत समिति के समस्त ग्राम पंचायतों का वार्ड पंच का आमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. प्रशिक्षण शिविर में घाटोल विकास खंड के 15 ग्राम पंचायतों के समस्त वार्ड पंचों को आमंत्रित किया गया था. जिसमें सहजकर्ताओं की ओर से पंचायत राज व्यवस्था वार्ड का महत्व वार्ड पंच के मुख्य कार्य एवं ग्राम सभा के महत्व ग्राम पंचायत के कार्य और अपनी शक्तियों की जानकारी दी गई.

इस दौरान घाटोल पंचायत समिति विकास अधिकारी मोला राम सोलंकी ने वार्ड पंचों को आह्वान किया कि सभी वार्ड पंच अपने ग्राम पंचायत में जो प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण हैं, उन्हें पूर्ण कराएं. साथ ही कहा कि रोजगार गारंटी में अपने वार्ड के अनुसार रोजगार देकर लोगों को लाभान्वित करें और अपने कौरव में शत-प्रतिशत उपस्थित रहे.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत योग्य और पात्र व्यक्तियों को पेंशन फार्म भरवा कर लाभान्वित करें. वार्ड पंच प्रशिक्षण के दौरान घाटोल प्रधान हरकु देवी निनामा सरपंच संघ के अध्यक्ष नारायण लाल ताबियार, सहायक विकास अधिकारी एवं शिविर प्रभारी केदारनारायण चौधरी, लेखाकार हरिओम डामोर, नयनेश मेहता, असलम खाना आदि ने अपने विचार व्यक्त किए.

पढ़ें: कांग्रेस की यात्रा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कटाक्ष, कहा- घोड़े पर निकाले यह गधे पर कोई समर्थन नहीं मिलेगा

वहीं, समापन कार्यक्रम में विविध साक्षरता से संबंधित बाल विवाह, महिला हिंसा आदि के बारे में जानकारी दी गई. समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य गौतमलाल राणा ने की. मुख्य अतिथि घाटोल प्रधान हरकु देवी निनामा और विशिष्ट अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष शिव नारायण लाल ताबियार अधिवक्ता लोकेंद्र सिंह चंद्रावत, नीरज जैन, भावेश, सुरेश बुनकर आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में आभार व्यक्त आर डी सेन ने किया.

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले में इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के तत्वाधान में राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण अभियान 20-21 के तहत घाटोल पंचायत समिति के समस्त ग्राम पंचायतों का वार्ड पंच का आमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. प्रशिक्षण शिविर में घाटोल विकास खंड के 15 ग्राम पंचायतों के समस्त वार्ड पंचों को आमंत्रित किया गया था. जिसमें सहजकर्ताओं की ओर से पंचायत राज व्यवस्था वार्ड का महत्व वार्ड पंच के मुख्य कार्य एवं ग्राम सभा के महत्व ग्राम पंचायत के कार्य और अपनी शक्तियों की जानकारी दी गई.

इस दौरान घाटोल पंचायत समिति विकास अधिकारी मोला राम सोलंकी ने वार्ड पंचों को आह्वान किया कि सभी वार्ड पंच अपने ग्राम पंचायत में जो प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण हैं, उन्हें पूर्ण कराएं. साथ ही कहा कि रोजगार गारंटी में अपने वार्ड के अनुसार रोजगार देकर लोगों को लाभान्वित करें और अपने कौरव में शत-प्रतिशत उपस्थित रहे.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत योग्य और पात्र व्यक्तियों को पेंशन फार्म भरवा कर लाभान्वित करें. वार्ड पंच प्रशिक्षण के दौरान घाटोल प्रधान हरकु देवी निनामा सरपंच संघ के अध्यक्ष नारायण लाल ताबियार, सहायक विकास अधिकारी एवं शिविर प्रभारी केदारनारायण चौधरी, लेखाकार हरिओम डामोर, नयनेश मेहता, असलम खाना आदि ने अपने विचार व्यक्त किए.

पढ़ें: कांग्रेस की यात्रा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कटाक्ष, कहा- घोड़े पर निकाले यह गधे पर कोई समर्थन नहीं मिलेगा

वहीं, समापन कार्यक्रम में विविध साक्षरता से संबंधित बाल विवाह, महिला हिंसा आदि के बारे में जानकारी दी गई. समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य गौतमलाल राणा ने की. मुख्य अतिथि घाटोल प्रधान हरकु देवी निनामा और विशिष्ट अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष शिव नारायण लाल ताबियार अधिवक्ता लोकेंद्र सिंह चंद्रावत, नीरज जैन, भावेश, सुरेश बुनकर आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में आभार व्यक्त आर डी सेन ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.