बांसवाड़ा. जिला पुलिस ने 29 अगस्त को एक महिला की हत्या के मामला का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि 29 अगस्त को गेमन पुल के पास माही बैकवॉटर में एक अज्ञात महिला की लाश तैरती पाई गई. सूचना पर आबापुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया.
इसके बाद पुलिस टीम ने मृतका का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया. 30 अगस्त को बांसवाड़ा थाना क्षेत्र के रामोर वडली गांव निवासी शंकर पुत्र धार जी निनामा ने मृतका की शिनाख्त अपनी पुत्री सोना पत्नी शंकरलाल डोडियार निवासी पड़ौली गोर्धन के तौर पर की. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री सोना का शंकरलाल से 15 साल पहले विवाह कराया गया था.
रिपोर्ट में उसने बताया कि उसकी छोटी बेटी केसर अपने बहनोई शंकरलाल के प्रेम जाल में फंस गई और 4 महीने पहले अपनी बड़ी बहन सोना के विरोध के बावजूद बहनोई से नाता विवाह कर लिया. थाना प्रभारी किवेंद्र सिंह के अनुसार कुछ दिनों बाद दोनों बहनों के बीच झगड़ा और भी बढ़ गया. इस पर शंकरलाल ने केसर के साथ मिलकर सोना के हत्या का प्लान बनाया.
किवेंद्र सिंह ने बताया कि 28 अगस्त को शंकरलाल सोना और केसर के साथ बाहर गया. शाम को लौटते समय एक फार्म हाउस के पास दोनों ने मिलकर सोना के गले में रस्सी का फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी और शव को गेमन पुल के नजदीक फेंक दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि शंकरलाल और केसर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. फिलहाल, दोनों से पूछताछ की जा रही है.