ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में कोरोना के 11 नए केस, बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन सख्त

बांसवाड़ा में कोरोना के 11 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बढ़ते कोरोना पॉजिटिवों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने व्यापार-व्यवसाय के टाइम टेबल पर अंकुश लगा दिया है. अब दिन में मात्र 7 घंटे ही बाजार खुल सकेंगे.

Banswara news, corona positive, corona virus news
बांसवाड़ा में कोरोना के 11 नए केस
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 11:39 AM IST

बांसवाड़ा. कोरोना की दृष्टि से अब तक सेफ माने जा रहे बांसवाड़ा में संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार रात की रिपोर्ट में 11 नए संक्रमित सामने आए है, जिनमें से पांच बांसवाड़ा शहर के हैं. जानकारी के अनुसार पिछले 3 दिनों में ही रोगियों की लिस्ट में 32 नए नाम जुड़ गए हैं. वहीं संक्रमण बढ़ने की आशंका में जिला प्रशासन ने नया कदम उठाया है. इसके तहत शहर के व्यापार-व्यवसाय के टाइम टेबल पर अंकुश लगाया गया है. दिन में मात्र 7 घंटे ही बाजार खुल सकेंगे. इसके अलावा लोगों को अपने घरों पर ही रहने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में चल रही सियासी खींचतान के बीच सोमवार को क्या कुछ रहा खास, देखें यहां...

महात्मा गांधी हॉस्पिटल की कोरोना जांच लैब की रिपोर्ट में पूर्व में संक्रमित पिपली चौक निवासी युवक की मां, पत्नी और 5 साल का बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है. युवक जिस सोना चांदी के आभूषणों की दुकान पर काम करता है. उसका सेठ भी 20 जुलाई से बीमार चल रहा था. वह भी पॉजिटिव पाया गया. डॉक्टर अश्विन पाटीदार ने बताया कि सेठ अपनी पत्नी के साथ जगमेरु हनुमान मंदिर भी गया था. उसके संपर्क में आने वाले लगभग एक दर्जन लोगों को चिन्हित किया गया है.

वहीं त्रिपोलिया मार्ग निवासी एक युवक 20 जुलाई को हैदराबाद से निकला और अहमदाबाद होते हुए देर रात बांसवाड़ा पहुंचा है. अगले दिन बुखार की शिकायत पर उसका सैंपल लिया गया. उसकी रिपोर्ट रिपीट पाए जाने पर 25 जुलाई को फिर से सैंपल लिया गया. इस दौरान उसे घर पर ही रखा गया. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके परिवार के 8 जनों को सैंपल लिए गए हैं. इसी प्रकार दो-दो व्यक्ति घाटोल, कुशलगढ़ और तलवाड़ा के पॉजिटिव पाए गए हैं. लैब द्वारा कुल 279 संदिग्ध रोगियों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें से 70 की रिपोर्ट पेंडिंग रखी गई है, जबकि 17 की रिपोर्ट रिपीट आई है.

इस बीच लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने मार्केट में भीड़ भाड़ को रोकने की दृष्टि से नया कदम उठाया है. कम्युनिटी स्प्रेड को रोकने के उद्देश्य से अब रात 9 से सुबह 6 तक लोगों के घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा. सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही बाजार खुलेंगे. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर इस दौरान बाजार में निकलने पर रोक रहेगी और पुलिस कार्रवाई कर सकेगी.

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी अगर बागी विधायकों को माफ करेंगी तो हम उनके फैसले का सम्मान करेंगेः CM गहलोत

जिला प्रशासन ने शहर के व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक के बाद यह निर्णय किया. एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत के अनुसार जिला कलेक्टर का आदेश 9 अगस्त तक प्रभावी रहेगा. जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों पर ही रहे. भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे और अति आवश्यक काम होने पर ही बाहर निकले.

बांसवाड़ा. कोरोना की दृष्टि से अब तक सेफ माने जा रहे बांसवाड़ा में संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार रात की रिपोर्ट में 11 नए संक्रमित सामने आए है, जिनमें से पांच बांसवाड़ा शहर के हैं. जानकारी के अनुसार पिछले 3 दिनों में ही रोगियों की लिस्ट में 32 नए नाम जुड़ गए हैं. वहीं संक्रमण बढ़ने की आशंका में जिला प्रशासन ने नया कदम उठाया है. इसके तहत शहर के व्यापार-व्यवसाय के टाइम टेबल पर अंकुश लगाया गया है. दिन में मात्र 7 घंटे ही बाजार खुल सकेंगे. इसके अलावा लोगों को अपने घरों पर ही रहने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में चल रही सियासी खींचतान के बीच सोमवार को क्या कुछ रहा खास, देखें यहां...

महात्मा गांधी हॉस्पिटल की कोरोना जांच लैब की रिपोर्ट में पूर्व में संक्रमित पिपली चौक निवासी युवक की मां, पत्नी और 5 साल का बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है. युवक जिस सोना चांदी के आभूषणों की दुकान पर काम करता है. उसका सेठ भी 20 जुलाई से बीमार चल रहा था. वह भी पॉजिटिव पाया गया. डॉक्टर अश्विन पाटीदार ने बताया कि सेठ अपनी पत्नी के साथ जगमेरु हनुमान मंदिर भी गया था. उसके संपर्क में आने वाले लगभग एक दर्जन लोगों को चिन्हित किया गया है.

वहीं त्रिपोलिया मार्ग निवासी एक युवक 20 जुलाई को हैदराबाद से निकला और अहमदाबाद होते हुए देर रात बांसवाड़ा पहुंचा है. अगले दिन बुखार की शिकायत पर उसका सैंपल लिया गया. उसकी रिपोर्ट रिपीट पाए जाने पर 25 जुलाई को फिर से सैंपल लिया गया. इस दौरान उसे घर पर ही रखा गया. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके परिवार के 8 जनों को सैंपल लिए गए हैं. इसी प्रकार दो-दो व्यक्ति घाटोल, कुशलगढ़ और तलवाड़ा के पॉजिटिव पाए गए हैं. लैब द्वारा कुल 279 संदिग्ध रोगियों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें से 70 की रिपोर्ट पेंडिंग रखी गई है, जबकि 17 की रिपोर्ट रिपीट आई है.

इस बीच लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने मार्केट में भीड़ भाड़ को रोकने की दृष्टि से नया कदम उठाया है. कम्युनिटी स्प्रेड को रोकने के उद्देश्य से अब रात 9 से सुबह 6 तक लोगों के घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा. सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही बाजार खुलेंगे. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर इस दौरान बाजार में निकलने पर रोक रहेगी और पुलिस कार्रवाई कर सकेगी.

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी अगर बागी विधायकों को माफ करेंगी तो हम उनके फैसले का सम्मान करेंगेः CM गहलोत

जिला प्रशासन ने शहर के व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक के बाद यह निर्णय किया. एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत के अनुसार जिला कलेक्टर का आदेश 9 अगस्त तक प्रभावी रहेगा. जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों पर ही रहे. भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे और अति आवश्यक काम होने पर ही बाहर निकले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.