ETV Bharat / state

खेत पर मोटर निकालने के दौरान युवक को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज - राजीव गांधी सामान्य अस्पताल

अलवर जिले के बडौदामेव क्षेत्र के रोनपुर गांव में एक युवक को पैर में गोली मार दी (youth shot in the foot in Alwar) गई. हालांकि गोली मारने वाले आरोपियों का पता नहीं लग पाया है. ना ही गोली मारने के कारणों का पता लगा है. युवक का अस्पताल में इलाज जारी है.

youth shot in the foot in Alwar, admitted in hospital for treatment
खेत पर मोटर निकालने के दौरान युवक को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 10:34 PM IST

अलवर. जिले के बडौदामेव क्षेत्र के रोनपुर गांव में एक युवक के पैर में गोली लगने का मामला सामने आया (youth shot in the foot in Alwar) है. घायल अवस्था में युवक को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक ने बताया कि वो अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुएं से मोटर निकाल रहा था. इसी दौरान अचानक उसके पैर में गोली लगी. गोली किसने मारी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. गोली मारने का कारण भी पता नहीं चल सका है. क्योंकि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था.

जिले के बड़ौदा में थाना अंतर्गत रोनपुर गांव के खेत में विश्वेंद्र जाट नाम का व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों के साथ बोरिंग से मोटर निकाल रहा था. इस दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पैर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर परिजन विश्वेंद्र के पास दौड़े. उसके पैर में गोली लगी हुई थी. इलाज के लिए उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज जारी है.

पढ़ें: Murder in Alwar: राखी कारोबारी की गोली मारकर हत्या

विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि गोली अभी पैर में लगी हुई है. उसका ऑपरेशन होना है. गोली किसने मारी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. विश्वेंद्र ने कहा कि उसका किसी से कोई पारिवारिक विवाद नहीं है. पुलिस ने घायल के परिजनों की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के बाद से गांव में चर्चाओं का दौर जारी है. तो पुलिस परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ करने में लगी है. डॉक्टरों ने कहा कि विश्वेंद्र का ऑपरेशन होगा. ऑपरेशन से उसके पैर की गोली निकाली जाएगी.

अलवर. जिले के बडौदामेव क्षेत्र के रोनपुर गांव में एक युवक के पैर में गोली लगने का मामला सामने आया (youth shot in the foot in Alwar) है. घायल अवस्था में युवक को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक ने बताया कि वो अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुएं से मोटर निकाल रहा था. इसी दौरान अचानक उसके पैर में गोली लगी. गोली किसने मारी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. गोली मारने का कारण भी पता नहीं चल सका है. क्योंकि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था.

जिले के बड़ौदा में थाना अंतर्गत रोनपुर गांव के खेत में विश्वेंद्र जाट नाम का व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों के साथ बोरिंग से मोटर निकाल रहा था. इस दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पैर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर परिजन विश्वेंद्र के पास दौड़े. उसके पैर में गोली लगी हुई थी. इलाज के लिए उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज जारी है.

पढ़ें: Murder in Alwar: राखी कारोबारी की गोली मारकर हत्या

विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि गोली अभी पैर में लगी हुई है. उसका ऑपरेशन होना है. गोली किसने मारी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. विश्वेंद्र ने कहा कि उसका किसी से कोई पारिवारिक विवाद नहीं है. पुलिस ने घायल के परिजनों की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के बाद से गांव में चर्चाओं का दौर जारी है. तो पुलिस परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ करने में लगी है. डॉक्टरों ने कहा कि विश्वेंद्र का ऑपरेशन होगा. ऑपरेशन से उसके पैर की गोली निकाली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.