बहरोड़ (अलवर). शहर के सामुदायिक भवन में तहत सशक्त युवा-सशक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में युवा शक्ति ऐप के बारे में युवाओं को बताया गया. कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी में अपनी कला का हुनर दिखाकर रोजगार के लिए बनाये गए सामानों का प्रदर्शन किया गया.
बता दें की इस एप को अलवर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने 3 महीने पहले लॉन्च किया था. इस एप में रोजगार के कई ऑप्शन दिए हुए है. जिससे कि12वीं कक्षा के बाद ग्रामीण क्षेत्र की युवा पीढ़ी रोजगार के लिए भटकना ना पड़े. ऐप में अलग अलग नौकरियों के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही ऐप के माध्यम से रोजगार के लिए प्रशिक्षण भी लिया जा सकता है.
अलवर एडीएम विनय नगायच ने बताया कि अलवर जिला कलेक्टर ने शक्ति एप के तहत ग्रामीण क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को12वीं के बाद सरकारी नोकरी के करने के लक्ष्य के साथ-साथ स्वरोजगार करने की ओर भी ध्यान देना चाहिए. साथ हि कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओ की कमी नहीं है. उनको परख कर काबिल बनाया जाए ताकि वो भी आगे जाकर देश का नाम रोशन कर सके.
ये पढ़ें: अलवरः आपसी रंजिश में दिनदहाड़े फायरिंग...घायल व्यक्ति की मौत
एक शिक्षक ने बनाया ये ऐप
बता दें, कि अलवर के शिक्षक इमरान खान ने करीब दो साल पहले इस ऐप का निर्माण किया था. शिक्षक ने ऐसे सैकड़ों एप बनाए है जिससे युवाओं को रोजगार में सहायता मिल सके. जिससे कि आने वाले समय के युवा बेरोजगार नहीं रहें और इस एप के माध्यम से अपना खुद का रोजगार चुन सके.
पढ़ें- अलवर में टैक्स चोरी का मामला आया सामने...वाणिज्य कर विभाग ने दायर की चार्जशीट
कलाकृतियों की प्रदर्शनी
इस सशक्त युवा-सशक्त भारत कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र की होनहार युवाओं ने अपने बनाये गए कलाकृतियों की प्रदर्शनी दिखाई. जिसको अलवर एडीएम विनय नगायच ने अच्छे से देखा. साथ ही आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम करने की बात कही. कार्यक्रम में अलवर एडीएम विनय नगायच, बहरोड़ एसडीएम सुभाष यादव, इमरान खान, बहरोड़ बीडीओ अन्नू फोगाट सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें. कार्यक्रम में सेकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं व कस्बेवासी मौजूद रहें.