अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत काला कुआं हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर नंबर 3 में रहने वाले एक युवक की रविवार रात घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. थाना पुलिस की ओर से मृतक का अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम किया गया.
जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं पुलिस की ओर से मौत के कारणों की जांच की जा रही है. अरावली विहार थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक रामजी सिंह ने बताया कि मृतक मुकेश चौधरी का परिवार शहर के दिल्ली दरवाजे के पास फूटी खेल मोहल्ले में रहता है.
और मृतक मुकेश चौधरी यहां काला कुआं सेक्टर नंबर 3 में अपनी पत्नी व मां के साथ रहता था. जानकारी के अनुसार परिजनों ने रिपोर्ट दी है कि दो-तीन दिन पहले किसी बात को लेकर मुकेश का पत्नी व मां के साथ झगड़ा हो गया था. जिसके बाद मुकेश की पत्नी और मां फूटी खेल दिल्ली दरवाजा दूसरे मकान पर चले गई थी.
साथ ही पड़ोसियों की ओर से मृतक मुकेश के परिवार वालों को सूचना दी गई कि 2 दिन से मकान बंद है. जिसके बाद परिवार के लोग काला कुआं स्थित मकान पर पहुंचे जहां मुकेश संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ था.
पढ़ें: अजमेर: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 2 दिन पहले हुई थी पिता की मौत
जिसे परिजनों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घरवालों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गाड़ी चलाने का काम करता था और खाने पीने का आदी था. पुलिस की ओर फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.