बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
थाना अधिकारी नरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि करीब 3 माह पहले एक आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो में वीडियो अवैध हथियार सहित वायरल किया था तथा बानसूर आसपास क्षेत्र में भय व्याप्त करने का मामला दर्ज किया था.
पढ़ें- रैपिड टेस्टिंग किट पर सवाल! 'रिव्यू जारी...इसके परिणाम निर्भर करेंगे की रखना है या वापस करना है'
जिस पर आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं, जिससे पुलिस पुछताछ कर रही है. बानसूर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाले हथियार को भी बरामद किया है.