अलवर. पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से रविवार को बहरोड़ के केन्द्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी विद्यारत्न शास्त्री ने स्वस्थ जीवन के लिए योग के महत्व को समझाते हुए योग की क्रियाओं का अभ्यास करवाया.
शिविर का शुभारंभ सीनियर कमाण्डर शिवकुमार ने किया. शिविर में हजारों जवानों के अलावा सभी अधिकारियों ने भाग लिया. विशिष्ट अतिथि के रूप में समिति की महिला प्रभारी अनुपमा शर्मा मौजूद रही.