ETV Bharat / state

Attacked For Opposing Molestation: अलवर में महिलाओं ने किया छेड़छाड़ का विरोध, चले लाठी डंडे...पुलिस बल तैनात - Woman Attacked after opposing Molestation

अलवर के एक गांव में महिलाओं ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो पूरे परिवार पर बदमाशों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले में 4 लोग जख्मी हो गए. वारदात रविवार देर रात की है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Attacked For Opposing Molestation
पड़ोसियों पर छेड़छाड़ का आरोप, FIR दर्ज
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 5:10 PM IST

अलवर. मालाखेड़ा थाना इलाके में वारदात हुई. जिसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. परिजनों की शिकायत में इस बात का जिक्र है कि पड़ोस के रहने वाले ही कुछ बदमाशों ने उनके घर की महिलाओं से छेड़खानी की. जिसका विरोध किया गया. ऐतराज जताने पर बदमाशों के हौसले पस्त नहीं हुए बल्कि वो आधा दर्जन से अधिक लोगों को साथ ले आए. इन सबने परिजनों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें करीब 4 लोग घायल हो गए. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. बदमाशों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई. फरार आरोपियों के बारे में पुलिस पूछताछ कर सबूत इकट्ठा कर रही है. परिजनों के मुताबिक उनके पड़ोस में रहने वाले 4 आरोपियों ने करीब आधा दर्जन लोगों के साथ परिवार की महिलाओं संग छेड़खानी की. विरोध किया गया तो आक्रोशित होकर शराब पीकर उनके घर आ धमके और घर के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

पढ़ें- अलवर जिला अस्पताल में फायरिंग, बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर लादेन पर बरसाई गोलियां

हमले में एक महिला समेत परिवार के 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा से दो लोगों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई. तो वहीं गंभीर चोट लगने के कारण दो का सामान्य अस्पताल में इलाज जारी है. पीड़ित के परिजन ने बताया मामले की शिकायत संबंधित थाना पुलिस को दी गई. घटना के बाद से आरोपी गांव से फरार हो गए. गांव में घटना के बाद से तनाव का माहौल है. भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

अलवर. मालाखेड़ा थाना इलाके में वारदात हुई. जिसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. परिजनों की शिकायत में इस बात का जिक्र है कि पड़ोस के रहने वाले ही कुछ बदमाशों ने उनके घर की महिलाओं से छेड़खानी की. जिसका विरोध किया गया. ऐतराज जताने पर बदमाशों के हौसले पस्त नहीं हुए बल्कि वो आधा दर्जन से अधिक लोगों को साथ ले आए. इन सबने परिजनों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें करीब 4 लोग घायल हो गए. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. बदमाशों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई. फरार आरोपियों के बारे में पुलिस पूछताछ कर सबूत इकट्ठा कर रही है. परिजनों के मुताबिक उनके पड़ोस में रहने वाले 4 आरोपियों ने करीब आधा दर्जन लोगों के साथ परिवार की महिलाओं संग छेड़खानी की. विरोध किया गया तो आक्रोशित होकर शराब पीकर उनके घर आ धमके और घर के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

पढ़ें- अलवर जिला अस्पताल में फायरिंग, बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर लादेन पर बरसाई गोलियां

हमले में एक महिला समेत परिवार के 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा से दो लोगों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई. तो वहीं गंभीर चोट लगने के कारण दो का सामान्य अस्पताल में इलाज जारी है. पीड़ित के परिजन ने बताया मामले की शिकायत संबंधित थाना पुलिस को दी गई. घटना के बाद से आरोपी गांव से फरार हो गए. गांव में घटना के बाद से तनाव का माहौल है. भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.