ETV Bharat / state

Viral Video : दहेज के लिए महिला को पहले पीटा फिर घसीटा...तमाशबीन बन देखते रहे ग्रामीण

भिवाड़ी के एक गांव में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. यहां पर महिला को उसके ससुराल वाले पहले बुरी तरह पीटते हैं, फिर जमीन पर घसीटते हुए ले जाते हैं. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए पति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Woman harassed for dowry, अलवर के भिवाड़ी में दहेज प्रताड़ना
पुलिस की गिरफ्त में दहेज लोभी
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 5:21 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. अलवर के भिवाड़ी में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. भिवाड़ी के पथरेड़ी गांव में रहने वाली एक विवाहिता को दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले तो जमकर पीटा, फिर उसे बेरहमी से जमीन पर घसीटते हुए ले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस की गिरफ्त में दहेज लोभी

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि भिवाड़ी के पथरेड़ी गांव में हरियाणा की रहने वाली एक युवती की शादी हुई थी. शादी के बाद से लगातार ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर रहे थे. कई बार पीड़िता ने परिजनों से इसकी शिकायत भी की, लेकिन उसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों की तरफ से लगातार दहेज का दबाव डाला जा रहा था.

पढ़ेंः दिवाली से पहले बहरोड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई...लाखों रुपये के पटाखे बरामद

इसी बीच पति, सास, जेठ, देवर और ससुराल के अन्य लोगों द्वारा विवाहिता को जमीन पर घसीट-घसीट कर बेरहमी से पीटा गया. इस दौरान किसी ने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

पढ़ेंः डूंगरपुर में निजीकरण का विरोध...बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

अलवर में महिलाओं के साथ होने वाली घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन नए मामले सामने आते हैं और हर बार पुलिस लाचार नजर आती है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में पति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने भिवाड़ी के महिला थाना पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया.

भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. अलवर के भिवाड़ी में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. भिवाड़ी के पथरेड़ी गांव में रहने वाली एक विवाहिता को दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले तो जमकर पीटा, फिर उसे बेरहमी से जमीन पर घसीटते हुए ले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस की गिरफ्त में दहेज लोभी

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि भिवाड़ी के पथरेड़ी गांव में हरियाणा की रहने वाली एक युवती की शादी हुई थी. शादी के बाद से लगातार ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर रहे थे. कई बार पीड़िता ने परिजनों से इसकी शिकायत भी की, लेकिन उसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों की तरफ से लगातार दहेज का दबाव डाला जा रहा था.

पढ़ेंः दिवाली से पहले बहरोड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई...लाखों रुपये के पटाखे बरामद

इसी बीच पति, सास, जेठ, देवर और ससुराल के अन्य लोगों द्वारा विवाहिता को जमीन पर घसीट-घसीट कर बेरहमी से पीटा गया. इस दौरान किसी ने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

पढ़ेंः डूंगरपुर में निजीकरण का विरोध...बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

अलवर में महिलाओं के साथ होने वाली घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन नए मामले सामने आते हैं और हर बार पुलिस लाचार नजर आती है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में पति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने भिवाड़ी के महिला थाना पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया.

Last Updated : Oct 28, 2020, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.