अलवर. जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गुलाहेड़ी-मंडावर सड़क मार्ग पर शनिवार शाम अचानक जानवर के आने से बाइक स्लिप हो गई और बाइक सवार महिला गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रविवार को पुलिस ने सामान्य चिकित्सालय में महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें: कोरोना काल की भेंट चढ़ सकता है छात्र संघ चुनाव 2020...जानें अलग-अलग प्रतिक्रिया
मंडावर थाने के हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश ने बताया कि बीजवाड़ा चौहान की रहने वाली 43 महिला साल की महिला माया देवी सैनी अपने भतीजे बबलू के साथ डॉक्टर को दिखाने अलवर शहर में गई थी. इसके बाद शनिवार शाम को वापस जाते वक्त गुलाहेड़ी के नजदीक अचानक कुत्ता आने के कारण बाइक स्लिप हो गई. इस कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे उपचार के लिए मंडावर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत होने के चलते उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें: Big News: प्रदेश में नहीं होंगे UG और PG के Exams, सीधे प्रमोट किए जाएंगे छात्र
महिला के शव को पुलिस ने शनिवार रात अलवर के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया था. वहीं, महिला के परिजनों के आने के बाद पुलिस ने रविवार दोपहर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.