रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र के खेड़ली थाना क्षेत्र में घरेलू क्लेश के चलते आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंची एक महिला और उसकी छोटी बच्ची को खेड़ली पुलिस थाने के एक कांस्टेबल ने बचा लिया गया. महिला को पटरी पर खड़े देख सिपाही ने ट्रेन को जाने से महज 20 सेकंड पहले पटरी से नीचे खींच लिया. जिससे उनकी जान बच गई.
जानकारी के अनुसार कस्बे के हिंडौन फाटक पर करीब 11:00 बजे खेडली पुलिस थाने का कांस्टेबल हेमंत ड्यूटी के दौरान पेट्रोल पंप की तरफ सिग्मा गाड़ी में पेट्रोल भरवाने जा रहा था. इसी दौरान कोस्टेबल हेमंत कुमार भी वहीं खड़ा हो गया और ट्रेन गुजरने का इंतजार करने लगा.
पढ़ें- विश्व कीट दिवस : इतिहास, उद्देश्य और कीट प्रबंधन
इस दौरान उसे श्मशान की तरफ रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच एक महिला बच्चे को लेकर खड़ी दिखी, हेमंत को यह असामान्य लगा और वह बाइक से उतर तुरंत महिला की तरफ दौड़ा. जिसके बाद और भी कई लोग उसके पीछे भागे. हेमंत ने बताया कि जैसे ही महिला के पास पहुंचा तो देखा कि महिला के हाथ में एक छोटी बच्ची भी थी. वहीं हेमंत ने बांदीकुई से आगरा की तरफ जाने वाली ट्रेन स्पीड से उस महिला की तरफ आ रही थी, जिसे देख कांस्टेबल हेमंत ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उस महिला को हाथ पकड़ पटरी से नीचे खींच लिया. जिससे महिला और उसकी बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया.