अलवर. जिले में लगातार कई दिनों से तेज गर्मी पड़ रही थी. दिन का तापमान 25 से 26 डिग्री तक पहुंच गया था. सुबह और रात के समय भी खासी गर्मी महसूस की जा रही थी. आम लोगों के साथ देश के अन्नदाता भी खासा परेशान थे. वहीं गुरुवार रात को अचानक तेज बारिश हुई. जिसके चलते जिले के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि से तापमान में खासी गिरावट महसूस की जा रही है.
वहीं शुक्रवार की बात करें तो शुक्रवार को न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. इससे लोग खासे परेशान हैं, क्योंकि मौसम में आए बदलाव से बच्चों और बुजुर्गों को कई परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है. ऐसे में बच्चों के बीमार होने की शिकायत भी ज्यादा मिल रही है.
हालांकि ओलावृष्टि से किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में बारिश होने में तापमान में गिरावट होने की संभावना है. आमतौर पर होली के बाद गर्मी की शुरुआत होती है और होली तक तापमान ठीक रहता है. ऐसा पहली बार है कि होली से पहले अचानक तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई.