राजगढ़ (अलवर). राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. पहले चरण में अलवर के राजगढ़ के रैणी पंचायत समिति में सरपंच और पंच के चुनाव के लिए मतदान चल रहा है.
बता दें, कि रैणी पंचायत समिति में कुल 1 लाख 15 हजार 393 मतदाता हैं. जिसमें 61,839 पुरुष और 53,551 महिलाएं हैं और 3 अन्य मतदाता हैं. 26 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 336 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कुल 318 वार्ड हैं. उनमें से 120 वार्डों में वार्ड पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं. शेष 198 वार्डों में वार्ड पंच पद के लिए 510 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. जिनके भाग्य का फैसला होगा.
यह भी पढ़ें- अजीतगढ़: सुबह 10 बजे तक 23 ग्राम पंचायत में 13.1 प्रतिशत मतदान
बता दें, कि मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. सुबह से ही लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. ईटोली, राजपूत छोटा, परबेणी गांव में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिला पुरुष मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस-प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.