अलवर. कोरोना के खिलाफ जंग में अलवर जिले में पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग जी-जान से जुटे हुए हैं. वहीं, संकट की इस घड़ी में कई भामाशाह और संगठन भी बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की सहायता रहे हैं. इसी कड़ी में अलवर के विश्व हिंदू परिषद की ओर से भी जरूरमंद लोगों की सहायता की जा रही है.
पढ़ें : आज से प्रदेश में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू, जानिए- इस दौरान क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
लॉकडाउन में लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. लोगों के सामने खाने पीने तक का संकट गहराने लगा है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन की अपील पर विश्व हिंदू परिषद की तरफ से भी कई जगह पर खाना बनाकर लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. अनाज मंडी के पास मुंगास्का में विश्व हिंदू परिषद की तरफ से जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. सुबह से रात तक लोग भोजन बनाने में लगे रहते हैं. सभी समाज के लोगों के सहयोग से हर दिन 2 हजार से अधिक लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाता है.
ये पढ़ें- अलवर: ICU में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए नर्सिंग कर्मियों की हो रही ट्रेनिंग
वहीं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि भोजन तैयार होने के बाद अलग-अलग टीमें गठित करते हुए भोजन को जरूरतमंद तक पहुंचाया जाता है. हम प्रतिदिन अलग तरह का भोजन बनाते हैं. लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे यह विश्व हिंदू परिषद का प्रयास है. जिसके लिए समाज के लोग आगे आकर अपना सहयोग भी करने में लगे हैं.