बहरोड़. जखराना में मंगलवार की शाम को टोल प्लाजा पर बदमाशों की ओर से तोड़फोड़ और मारपीट करने के मामले में टोल प्लाजा कर्मियों के द्वारा मामला दर्ज कराया था. इसके विरोध में बुधवार दोपहर को जखराना के सैकड़ों ग्रामीण टोल प्लाजा पहुंचे और धरना देकर विरोध जताने लगे. दरअसल, मामला टोल प्लाजा के पास एक रास्ते को लेकर है, जहां से लोकल के अलावा अन्य वाहन भी टोल बचाने को लेकर निकलते हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि टोल प्लाजा पर हमारे लोकल वाहनों पर टोल लगाया जाता है. इसके विरोध के चलते आज हम धरने पर बैठे हैं. मामले की सूचना लगते ही पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और ग्रामीण टोल प्रबंधन के बीच समझाइश का दौर जारी है. ग्रामीणों ने बताया की मंगलवार को टोल प्लाजा पर अज्ञात लोग तोड़फोड़ कर गए थे. इस मामले में जखराना सरपंच पर हमला करवाने का आरोप लगा है. जबकि सरपंच गुड्डु यादव का कहना है कि इस मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है. मुझे राजनीतिक द्वेषता के तहत फंसाया जा रहा है.
पढ़ें: Vandalism on Toll Plaza : बहरोड़ के जखराना टोल प्लाजा पर तोड़फोड़, CDR और 5 लाख रुपये भी ले गए बदमाश
ये है विवाद की असल वजह: आपको बता दें कि टोल प्लाजा से पहले नरेगा के तहत रास्ता बनाया गया था. जिस पर हरियाणा व अन्य गांवों से आने वाले वाहन चालक भी टोल बचाने के लिए निकलते हैं. इसके चलते टोल कर्मियों ने यहां बेरिकेट्स लगाए थे. इसे लेकर ग्रामीणों व टोल प्रबंधन के बीच पहले भी कई बार मामला उलझा था. लेकिन बीते मंगलवार को यह विवाद तोड़फोड़ में बदल गया.
टोल प्रबंधन ने दर्ज करवाया तोड़फोड़ व मारपीट का मामलाः टोल प्रबंधन ने तोड़फोड़, मारपीट व 5 लाख रुपए लूट का मामला बहरोड़ सदर थाने में दर्ज कराया था. जिसके बाद बुधवार को ग्रामीणों ने टोल पर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया जा रहा है. मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर हैं और ग्रामीणों व टोल प्रबंधन के बीच वार्ता का दौर जारी है.