बहरोड़ (अलवर). कस्बे की मांडण पुलिस के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश में जुट गए.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस के कुछ लोग बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि मांडण पुलिस आज पंजाब पुलिस के साथ रायसराना में एक आरोपी को पकड़ने गई थी. तभी आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी के परिजन किस तरह से पुलिस पर डंडों और पत्थरों से पीट रहे हैं.
यह भी पढे़ं- फिलीपींस एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फंसे हैं भारतीय छात्र, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार
इस घटना में मांडण थाना प्रभारी विक्रम सिंह सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. मामले की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी घायलों के पास जाकर उनके हालात जाने. उसके बाद घटना स्थल के लिए रवाना हो गए. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.