अलवर. जिले के भवानी तोप स्थित पशु चिकित्सालय में तैनात एक डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मंगलवार को उसका शव अस्पताल में पड़ा हुआ मिला. मामले की सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.
कार्यालय में धारदार ब्लेड मिला : अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि अलवर के भवानी तोप स्थित पशु चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक एसडी शर्मा की मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. चिकित्सालय में ऑफिस का दरवाजा भीतर से बंद था. दोपहर 2 बजे जब आफिस बंद करने के लिए स्टाफ ने डॉ. एसडी शर्मा का दरवाजा खटखटाया तो उन्होंने नहीं खोला. इस पर वहां मौजूद स्टाफ ने गेट को तोड़ दिया. डॉक्टर के गले में घाव के निशान थे. इनको एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके कार्यालय में एक धारदार ब्लेड मिला है, जिसके बाद मामला आत्महत्या का लग रहा है.
पढ़ें. नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
आत्महत्या है या हत्या थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में परिजनों की अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा. वहीं, मृतक के दोस्त कवि विनीत चौहान का कहना है कि शर्मा को ऐसी कोई परेशानी नहीं थी. उन्होंने कहा कि इनका एक बेटा और एक बेटी है, जो बाहर रहते हैं. यह जांच का विषय है कि यह आत्महत्या है या हत्या. उन्होंने बताया कि एसडी शर्मा मूल रूप से अलवर शहर के निवासी हैं. पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि ये हत्या है या आत्महत्या.