ETV Bharat / state

अलवर : बैंक में चोरी का असफल प्रयास, छानबीन में जुटी पुलिस - alwar news

जहां सभी जगह इन दिनों लॉक डाउन है. ऐसे में मुंडावर में चोरों के हौसले बुलंद है. जहां चोरों ने मंगलवार को बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा को निशाना बनाते हुए चोरी का प्रयास किया. लेकिन लॉकर मजबूत होने के चलते चोर चोरी करने में असफल रहे.

steal bank in Alwar, बैंक में चोरी का असफल प्रयास
अलवर में बैंक में चोरी का असफल प्रयास
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 9:16 PM IST

मुण्डावर (अलवर). कस्बे में एसडीएम कार्यालय के सामने स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा में मंगलवार को चोरों ने बैंक के पीछे वाली गली की दीवार में स्थित खिड़की को गैस कटर से काटकर चोरी का प्रयास किया, लेकिन बैंक का लॉकर (सेफ) मजबूत होने के चलते चोर चोरी करने में असफल रहे.

बुधवार की सुबह बैंक के कार्मिक राम सिंह ने दीवार में स्थित खिड़की को काटे जाने की सूचना शाखा प्रबंधक को दी. इसके बाद बैंक कर्मी, डीएसपी नीमराना नवाब खां और थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह सहित पुलिस जाब्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

steal bank in Alwar, बैंक में चोरी का असफल प्रयास
अलवर में बैंक में चोरी का असफल प्रयास

पढ़ेंः स्पेशल: फूलों के व्यापार पर कोरोना की मार, Lock हुए Flower

जानकारी के अनुसार कस्बे में एसडीएम कार्यालय के सामने स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा में बुधवार की सुबह करीब पौने आठ बजे बैंक कार्मिक रामसिंह पहुंचा, कर्मचारी बैंक के पीछे की दीवार में खिड़की को गैस कटर से सेंध कटा देख सूचना शाखा प्रबंधक धीरज आर्य को दी ऐसे में शाखा प्रबंधक ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया.

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की, लेकिन सेफ (लॉकर) खुला नहीं, जिससे बैंक कार्मिक असमंजस की स्थिति में रहे, फिर बैंक के अलवर रीजनल कार्यालय में घटना की सूचना दी गई, उसके अलवर रीजनल कार्यालय से बैंक अधिकारी मुकेश मीना और बैंक के लॉकर के इंजीनियर बुलाए गए.

steal bank in Alwar, बैंक में चोरी का असफल प्रयास
अलवर में बैंक में चोरी का असफल प्रयास

उन्होंने शाखा में आकर सेफ (लॉकर) को खोला, जिसमें बैंक में रखी नकदी सुरक्षित मिली, बैंक से कोई भी सामान और नकदी की चोरी नहीं हुई. गैस कटर से खिड़की को तोड़कर घुसे अज्ञात चोरों ने इमरजेंसी अलार्म को भी काट दिया था.

पढ़ेंः पुलिस कर्मचारी ने ही प्रशासन से छिपाकर विदेशी युवती को दी पनाह

बाजार में लगे हुए कैमरे भी खराब

कस्बे के मुख्य बाजार में व्यापारियों के सहयोग से ग्राम पंचायत द्वारा करीब तीन लाख रुपए की लागत से लगे 16 कैमरे भी पिछले काफी समय से खराब पड़े हैं. जिससे चोरों की गतिविधियों के बारे में भी पता नहीं लग पाया.

बैंक प्रशासन की लापरवाही

बैंक के कैमरे को जब चेक किया गया तो सीसीटीवी कैमरे में दिसंबर के बाद की कोई रिकॉर्डिंग ही नहीं मिली, क्योंकि कैमरों की तार कटी हुई थी और डीवीआर से भी कनेक्शन नहीं जुड़ा हुआ था. बैंक में ना तो दिन में गार्ड रहता है और ना ही रात्रि में कोई भी गार्ड तैनात नहीं रहता है.

विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि शाखा में करीब बीस लाख रुपए थे, जो लूटने से बच गए, वहीं चोरों ने लॉकर तोड़ने में वहां पर रखे सिक्कों की थैली और कट्टो पर चढ़कर काफी प्रयास किया, लेकिन असफल रहे और नकदी लूटने के चक्कर में वहां रखी सिक्कों की थैली को भी उठा कर नहीं ले गए.

पढ़ेंः जन औषधि परियोजना के तहत मरीजों तक दवाएं पहुंचा रहे फार्मासिस्ट

इस संबंध में शाखा प्रबंधक धीरज आर्य द्वारा पुलिस थाना मुण्डावर में मामला दर्ज कराया गया है. इधर डीएसपी नीमराना नवाब खां का कहना है कि शाखा प्रबंधक द्वारा मामला दर्ज करवा दिया गया है, चोरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मुण्डावर (अलवर). कस्बे में एसडीएम कार्यालय के सामने स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा में मंगलवार को चोरों ने बैंक के पीछे वाली गली की दीवार में स्थित खिड़की को गैस कटर से काटकर चोरी का प्रयास किया, लेकिन बैंक का लॉकर (सेफ) मजबूत होने के चलते चोर चोरी करने में असफल रहे.

बुधवार की सुबह बैंक के कार्मिक राम सिंह ने दीवार में स्थित खिड़की को काटे जाने की सूचना शाखा प्रबंधक को दी. इसके बाद बैंक कर्मी, डीएसपी नीमराना नवाब खां और थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह सहित पुलिस जाब्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

steal bank in Alwar, बैंक में चोरी का असफल प्रयास
अलवर में बैंक में चोरी का असफल प्रयास

पढ़ेंः स्पेशल: फूलों के व्यापार पर कोरोना की मार, Lock हुए Flower

जानकारी के अनुसार कस्बे में एसडीएम कार्यालय के सामने स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा में बुधवार की सुबह करीब पौने आठ बजे बैंक कार्मिक रामसिंह पहुंचा, कर्मचारी बैंक के पीछे की दीवार में खिड़की को गैस कटर से सेंध कटा देख सूचना शाखा प्रबंधक धीरज आर्य को दी ऐसे में शाखा प्रबंधक ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया.

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की, लेकिन सेफ (लॉकर) खुला नहीं, जिससे बैंक कार्मिक असमंजस की स्थिति में रहे, फिर बैंक के अलवर रीजनल कार्यालय में घटना की सूचना दी गई, उसके अलवर रीजनल कार्यालय से बैंक अधिकारी मुकेश मीना और बैंक के लॉकर के इंजीनियर बुलाए गए.

steal bank in Alwar, बैंक में चोरी का असफल प्रयास
अलवर में बैंक में चोरी का असफल प्रयास

उन्होंने शाखा में आकर सेफ (लॉकर) को खोला, जिसमें बैंक में रखी नकदी सुरक्षित मिली, बैंक से कोई भी सामान और नकदी की चोरी नहीं हुई. गैस कटर से खिड़की को तोड़कर घुसे अज्ञात चोरों ने इमरजेंसी अलार्म को भी काट दिया था.

पढ़ेंः पुलिस कर्मचारी ने ही प्रशासन से छिपाकर विदेशी युवती को दी पनाह

बाजार में लगे हुए कैमरे भी खराब

कस्बे के मुख्य बाजार में व्यापारियों के सहयोग से ग्राम पंचायत द्वारा करीब तीन लाख रुपए की लागत से लगे 16 कैमरे भी पिछले काफी समय से खराब पड़े हैं. जिससे चोरों की गतिविधियों के बारे में भी पता नहीं लग पाया.

बैंक प्रशासन की लापरवाही

बैंक के कैमरे को जब चेक किया गया तो सीसीटीवी कैमरे में दिसंबर के बाद की कोई रिकॉर्डिंग ही नहीं मिली, क्योंकि कैमरों की तार कटी हुई थी और डीवीआर से भी कनेक्शन नहीं जुड़ा हुआ था. बैंक में ना तो दिन में गार्ड रहता है और ना ही रात्रि में कोई भी गार्ड तैनात नहीं रहता है.

विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि शाखा में करीब बीस लाख रुपए थे, जो लूटने से बच गए, वहीं चोरों ने लॉकर तोड़ने में वहां पर रखे सिक्कों की थैली और कट्टो पर चढ़कर काफी प्रयास किया, लेकिन असफल रहे और नकदी लूटने के चक्कर में वहां रखी सिक्कों की थैली को भी उठा कर नहीं ले गए.

पढ़ेंः जन औषधि परियोजना के तहत मरीजों तक दवाएं पहुंचा रहे फार्मासिस्ट

इस संबंध में शाखा प्रबंधक धीरज आर्य द्वारा पुलिस थाना मुण्डावर में मामला दर्ज कराया गया है. इधर डीएसपी नीमराना नवाब खां का कहना है कि शाखा प्रबंधक द्वारा मामला दर्ज करवा दिया गया है, चोरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.