अलवर. जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत गुगडोद गांव के पास अवैध बजरी खनन से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक अपने वाहन को भगा ले गया.
जिसे पुलिस ने अभी तक नहीं पकड़ा है. जानकारी के अनुसार दसवीं कक्षा के छात्र नितेश वर्मा अपनी रिश्तेदारी में गूगदोड आया था. जब वह वापस अपने गांव जा रहा था तो पीछे से बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी. ट्रैक्टर ट्रॉली तेज स्पीड में थी और उस वक्त कोई मौके पर नहीं था. उसका फायदा उठाकर वाहन चालक अपने ट्रैक्टर ट्रॉली को भगा कर ले गया.
पढ़ें- ई-मित्र संचालक ने अवैध वसूली की तो लाईसेंस होगा रद्द, उपभोक्ता कर सकेंगे टोल फ्री नंबर पर शिकायत
जैसे ही घटना का पता परिजनों को पता लगा तो मौके पर पहुंचे और शव को रामगढ़ लेकर आए. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अब पोस्टमार्टम की कार्रवाई कल सुबह होगी. वहीं परिजनों का आरोप है कि इलाके में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं और दुर्घटनाओं का सिलसिला रोज चलता रहता है. लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है.
यह उल्लेखनीय है कि रामगढ़ इलाके के कई गांव में बजरी का अवैध खनन हो रहा है. इसमें रोजाना सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली भर कर जाती है. जिनको पुलिस संरक्षण प्राप्त है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती और ना ही खान विभाग के संबंध में कोई कारवाही करता है.