भिवाड़ी (अलवर). कस्बे में एक निजी स्कूल की बस के पीछे वाले दोनों पहिए अचानक निकल गए. स्कूल बस के पहिए निकलने के दौरान बस में करीब 40 स्कूली बच्चे सवार थे और बस अन्य बच्चों को लेने एवलोन सोसायटी में गई थी. जहां सोसायटी से बाहर निकलते हुए चलती बस के दोनों टायर निकल कर दूर जा गिरे. गनीमत रही कि हादसे के वक्त बस अलवर हाइवे पर नहीं थी. अगर हाइवे पर बस होती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.
वहीं बस हादसे के बाद बच्चों के माता-पिता मौके पर पहुंच गए और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना के बाद भिवाड़ी पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बस को जब्त किया. वहीं मामले की सूचना के बाद शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया और आनन-फानन में शिक्षा विभाग का एक अधिकारी स्कूल पहुंचा.
यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह चौहान 6 अगस्त को उदयपुर में करेंगे बीजेपी सदस्यता अभियान का रिव्यू
वहीं परिवहन विभाग के अधिकारी को स्कूल बस के कोई फिटनेस प्रमाण पत्र और परमिट नहीं मिले. परिवहन अधिकारी कमल दुबे ने दुर्घटनाकारित बस सहित अन्य 3 बसों को भी जब्त किया है. हैरानी की बात यह है कि इस स्कूली बस की किसी भी परिवहन अधिकारी ने आज तक जांच ही नहीं की. इस पूरे घटनाक्रम से स्कूल, परिवहन और शिक्षा विभाग की कार्यशैली और उनकी लापरवाही की पोल जरूर खुल गई है.