भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी नगर परिषद के यूआईटी सेक्टर 4 में काम कर रहे दो श्रमिक उस समय घटना के शिकार हो गए जब पैर फिसलने से दोनों श्रमिक गड्ढे में जा गिरे और अंदर दब गए. जिसके बाद साथी कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल ले गए.
जानकारी के अनुसार नगर परिषद के सफाई कर्मचारी राजेश और सुरेश काम में जुटे हुए थे. इस दौरान दोनों श्रमिकों का पैर फिसलने से वो अंदर गहरे गड्ढे में जा गिरे और ऊपर से मिट्टी टूट कर श्रमिकों के ऊपर जा गिरी.
पढ़ेंः राजे समर्थक हुए सक्रिय, सोशल मीडिया पर जिलेवार बनी 'टीम'...अब चर्चा ये भी
जिससे दोनों गड्ढे में दब गए लेकिन समय रहते मौके पर साथी कर्मचारियों ने जल्दी से मिट्टी को हटाया और दोनों श्रमिकों को बाहर निकाला. बाहर निकालते ही श्रमिकों को तुरंत नगर परिषद की गाड़ी में एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने लंबी जांच के बाद दोनों को खतरे से बाहर बताया है.
वही इस संदर्भ में नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने बताया कि राजेश और सुरेश दोनों कर्मचारी सीवरेज की लाइन को दुरुस्त करने में जुटे हुए थे, लेकिन अज्ञात कारणों से मिट्टी के ढेर से पैर फिसला और वो गड्ढे में जा गिरे. जिन्हें समय रहते निकाल लिया गया और दोनों सुरक्षित है. बहरहाल दोनों का उपचार भिवाड़ी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.