रामगढ़ (अलवर). थाना क्षेत्र के खोह गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो जाने से दोनों पक्षों के महिलाएं एवं पुरुष घायल हो गए. दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ घर पर आकर लाठी, फर्सी से हमला कर घायल होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि खोह गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो रहा है. कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर एएसआई को मय पुलिस जाब्ते के घटनास्थल पर भेजा. पुलिस द्वारा वहां जाकर देखा तो दो पक्षों में झगड़ा हो रहा है और कई लोग गंभीर घायल हो चुके हैं. घायलों को रामगढ़ सीएचसी मेडिकल में उपचार किया जा रहा है.
इस मामले में एक पक्ष की प्रेमा पत्नी राजेश जाति मेघवाल रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष के 9 नामजद लोगों द्वारा एक राय होकर घर पर आकर परिवारजनों पर लाठी फर्सियों से हमला कर दिया, जिसमें विजय, देवर रामू, रामू की पत्नी राजबाला, लोकेश और मुझे घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के मनोहर लाल पुत्र हरी सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें लिखा है कि मेरा भतीजा विनोद 11 मार्च की रात 8:30 बजे विजय की दुकान पर बैठा था कि इस पर विजय ने दुकान से चले जाने को कहा जिस पर कहा सुनी हो गई.
खेत में लगी आग
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड के मन्जपता गांव में खेत में पड़ी 4 बीघा सरसों की फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग की चपेट में आने से खेत में इकठ्ठा लाखों की सरसों की फसल जल कर राख हो गई. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मंजप्ता गांव में किसान शेर सिंह और किशोर ने अपने करीब साढ़े तीन बीघा के खेत में लगाई सरसों की फसल की कटाई करा कर कुटाई करवाने के लिए अपने खेत में इखट्ठी कर रखी थी.
यह भी पढ़े- सुरंग बनाकर चांदी चुराने का प्रकरण: 5 ज्वेलर्स को SOG ने भेजे नोटिस, बड़े खुलासे होने की संभावना
अचानक बीती देर रात्रि करीब दो से ढाई बजे के बीच अज्ञात कारणों के चलते खेत मे इकट्ठा सरसों की फसल में आग लग गई. पास के एक किसान को खेत मे आग की लपटें दिखाई दी. इसके बाद आग की सूचना खेत के मालिक को दी. आग की सूचना मिलते ही खेत का मालिक पहुंचा. आग को देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फसल में लगी आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया.