बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ कस्बे में नैनसुख मोहल्ला से 27 अप्रैल की रात्री को चोरों के द्वारा चोरी की गई इको गाड़ी चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बहरोड पुलिस थाने के एएसआई हितेंद्र शर्मा ने बताया, कस्बे के नैनसुख मोहल्ला से जेनपुरबास निवासी नरेंद्र कुमार ने भरतपुर से उसके साथी मनोज को गाड़ी चोरी करने के लिए बुलाया और कस्बे से इको गाड़ी चोरी कर भरतपुर जा रहे थे.
इसी दौरान अलवर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने गाड़ी चोरी के मामले में जेनपुरबास निवासी नरेंद्र पुत्र रामवतार और बेडम भरतपुर निवासी मनोज पुत्र जगदीश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की इको गाड़ी बरामद की है. वहीं आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर: CID के ASI की जीप मिनी सचिवालय के गेट से चोरी
साथ ही पुलिस पकड़े गए चोरों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ करेगी कि कहां-कहां वारदात को अंजाम दिया है. फिर क्षेत्र में कोई वाहन चोर गैंग हैं, जो स्थानीय लोगों के सहारे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं, ये जांच का विषय है.