रामगढ़ (अलवर). दिल्ली-मुंबई नवनिर्मित हाईवे पर शुक्रवार को तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने चारा लेने जा रही महिला को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- बाड़मेर: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, जलदाय विभाग के कर्मचारी की मौत
बता दें कि बडौदा मेव थाना क्षेत्र के बुटियाना गांव निवासी मीना (29) पत्नी रोहिताश पशुओं के लिए हरा चारा लाने जा रही है. इस दौरान हाईवे पर एक तेज रफ्तार डंपर ने महिला को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने महिला के शव को बड़ौदा मेव सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं, पुलिस ने मामले में डंपर को जब्त कर लिया है. साथ ही पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.
बिजवा के पास सड़क हादसा
वहीं, दूसरी ओर रामगढ़ थाना क्षेत्र के बिजवा के पास मटापुर मोड़ पर रात्रि में ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.