बहरोड़ (अलवर). पुलिस ने जेनपुरबास निवासी रजत सिंह उर्फ रामफल पुत्र राम सिंह और राकेश पुत्र जगमाल को औद्योगिक क्षेत्र में मारपीट और फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि जेनपुरबास निवासी भीम सिंह पुत्र हरदयाल सिंह गुर्जर ने पुलिस थाने में गांव के ही दारा सिंह, रामफल, राकेश, मोंटी और अन्य लोगों के खिलाफ उसके और रिश्तेदारों के साथ मारपीट और फायरिंग करने का केस दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ें: बालश्रम: पिता नशे की लत पूरी करने के लिए बच्चे से करवा रहा था मजदूरी
शराब के कारोबार को लेकर था विवाद
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि लादेन और जसराम गैंग की आपसी रंजिश और शराब के अवैध कारोबार को लेकर उनके बीच फायरिंग और मारपीट की घटना हुई थी.
यह भी पढ़ें: राजसमंद: देवगढ़ में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, शिनाख्त जारी
आपसी रंजिश में मारपीट और फायरिंग
पहले शराब का कारोबार जसराम गैंग करती थी. इस बार शराब के कारोबार में लादेन गैंग शामिल हो गई थी. ऐसे में दोनों गुटों में शराब के अवैध कारोबार और पुरानी रंजिश के चलते सोतानाला औद्योगिक क्षेत्र में फायरिंग और मारपीट की घटना हुई.