ETV Bharat / state

रामगढ़: सोशल साइट्स पर सैनिकों के नाम से ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार - ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

अलवर के रामगढ़ थाना पुलिस ने ठगी का मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इनके पास से 16 हजार नकद और 4 मोबाइल समेत कई अन्य सामान भी बरामद हुए है. पुलिस का कहना है कि ये आरोपी सोशल साइट्स के माध्यम से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

अलवर समाचार, alwar news
ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 9:44 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने सोशल साइट्स पर सैनिक बनकर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इनके पास से 16 हजार 5 सौ नकद, 4 मोबाइल, एक एटीएम कार्ड और एक कार बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि सैनिकों के नाम से विज्ञापन डालकर लोगों को सस्ते में सामान बेचने का लालच देते थे.

ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

रामगढ़ थानाधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि अलवर के रामगढ़ थाना पुलिस ने सोशल साइट्स पर सैनिकों की वर्दी पहनकर फर्जी आईडी बनाते थे. इसके बाद उस पर वाहनों और अन्य सामानों के सस्ते विज्ञापन डालते थे. इसके बाद लोगों को अपने झासे में फंसाकर उनसे धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठते है.

पढ़ें- अजमेर में लगातार सामने आ रहे हैं ऑनलाइन ठगी के मामले

सज्जन सिंह ने बताया कि रामगढ़ थाना पुलिस के द्वारा कांस्टेबल संतराम को बोगस ग्राहक बनाकर आरोपियों से बाइक खरीदने के बहाने संपर्क करवाया. इसके बाद कांस्टेबल संतराम उनके निशानदेही पर पहुंचे और 27 रुपए उसे ऑनलाइन ट्रांसफर किया. इसके बाद साइक्लोन सेल की मदद से आरोपी आशिक खान निवासी गुलपाड़ा थाना सीकरी और असद खान निवासी गुलपाड़ा थाना सीकरी को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से नकद, कार, मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.

पूछताछ में सामने आया है कि इन लोगों द्वारा साइट्स पर वाहनों के फर्जी कागजात बनवा कर दिखाया जाता था और अकाउंट में पैसे डलवा लिए जाते थे. इस फर्जीवाड़े में 12 से अधिक लोग शामिल है. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने सोशल साइट्स पर सैनिक बनकर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इनके पास से 16 हजार 5 सौ नकद, 4 मोबाइल, एक एटीएम कार्ड और एक कार बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि सैनिकों के नाम से विज्ञापन डालकर लोगों को सस्ते में सामान बेचने का लालच देते थे.

ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

रामगढ़ थानाधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि अलवर के रामगढ़ थाना पुलिस ने सोशल साइट्स पर सैनिकों की वर्दी पहनकर फर्जी आईडी बनाते थे. इसके बाद उस पर वाहनों और अन्य सामानों के सस्ते विज्ञापन डालते थे. इसके बाद लोगों को अपने झासे में फंसाकर उनसे धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठते है.

पढ़ें- अजमेर में लगातार सामने आ रहे हैं ऑनलाइन ठगी के मामले

सज्जन सिंह ने बताया कि रामगढ़ थाना पुलिस के द्वारा कांस्टेबल संतराम को बोगस ग्राहक बनाकर आरोपियों से बाइक खरीदने के बहाने संपर्क करवाया. इसके बाद कांस्टेबल संतराम उनके निशानदेही पर पहुंचे और 27 रुपए उसे ऑनलाइन ट्रांसफर किया. इसके बाद साइक्लोन सेल की मदद से आरोपी आशिक खान निवासी गुलपाड़ा थाना सीकरी और असद खान निवासी गुलपाड़ा थाना सीकरी को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से नकद, कार, मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.

पूछताछ में सामने आया है कि इन लोगों द्वारा साइट्स पर वाहनों के फर्जी कागजात बनवा कर दिखाया जाता था और अकाउंट में पैसे डलवा लिए जाते थे. इस फर्जीवाड़े में 12 से अधिक लोग शामिल है. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.