ETV Bharat / state

अलवर: शराब कारोबारी पर फायरिंग के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार - बानसूर फायरिंग प्रकरण

अलवर के बानसूर में दशहरे के दिन शराब कारोबारी पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी महिपाल गुर्जर और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल देसी कट्टा और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

firing in alwar,  firing on liquor trader
शराब कारोबारी पर फायरिंग के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 8:33 PM IST

बानसूर (अलवर). 25 अक्टूबर को बहुचर्चित बानसूर फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शराब ठेकेदार पर महिपाल गुर्जर और उसके साथी राजेश गुर्जर ने फायरिंग की थी. मुख्य आरोपी महिपाल गुर्जर शाहजहांपुर कस्बे में सुपारी लेकर मारपीट करने, पेट्रोल पंप पर लूट और मुनीम अपहरण व फिरौती केस में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है.

बानसूर में फायरिंग के आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: IPL में सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस पर पथराव...3 गिरफ्तार, 10 लाख की नकदी बरामद

आरोपी शिवाय नाम का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बानसूर, तातारपुर व हरसोरा थाना इलाके में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. आरोपी महिपाल गुर्जर आधा दर्जन से अधिक संगीन प्रकरणों को अंजाम दे चुका है. डीएसपी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि 25 अक्टूबर को दशहरे वाले दिन बानसूर के कांजीपुरा गांव में दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात हुई थी. जिसमें पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. बुधवार को मुख्य आरोपी और उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. मुखबिर की सूचना पर अलवर, भरतपुर, कामां, कोटपूतली, नीमकाथाना, अजीतगढ़, सीकर, पावटा, प्रागपुरा, विराट नगर, नारायणपुर, बानसूर, बहरोड़ और हरसोरा क्षेत्रों में आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

बानसूर (अलवर). 25 अक्टूबर को बहुचर्चित बानसूर फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शराब ठेकेदार पर महिपाल गुर्जर और उसके साथी राजेश गुर्जर ने फायरिंग की थी. मुख्य आरोपी महिपाल गुर्जर शाहजहांपुर कस्बे में सुपारी लेकर मारपीट करने, पेट्रोल पंप पर लूट और मुनीम अपहरण व फिरौती केस में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है.

बानसूर में फायरिंग के आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: IPL में सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस पर पथराव...3 गिरफ्तार, 10 लाख की नकदी बरामद

आरोपी शिवाय नाम का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बानसूर, तातारपुर व हरसोरा थाना इलाके में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. आरोपी महिपाल गुर्जर आधा दर्जन से अधिक संगीन प्रकरणों को अंजाम दे चुका है. डीएसपी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि 25 अक्टूबर को दशहरे वाले दिन बानसूर के कांजीपुरा गांव में दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात हुई थी. जिसमें पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. बुधवार को मुख्य आरोपी और उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. मुखबिर की सूचना पर अलवर, भरतपुर, कामां, कोटपूतली, नीमकाथाना, अजीतगढ़, सीकर, पावटा, प्रागपुरा, विराट नगर, नारायणपुर, बानसूर, बहरोड़ और हरसोरा क्षेत्रों में आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.