अलवर. जिले के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के पास एक युवक का अपहरण कर उसके साथ (Alwar Kidnapping and assaulting Case) मारपीट और लूट करने के मामले में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस दोनों युवकों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश करेगी.
कोतवाली थाना पुलिस के एसआई महावीर ने बताया कि 17 जून को मालन की गली में रहने वाले आकाश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया कि वो अस्पताल के सामने खड़ा था, इस दौरान वंश भारद्वाज, पवन सैनी प्रकाश जयसवाल सहित कुछ युवक उसका अपहरण करके उसको शहर के हनुमान जी की गली क्षेत्र में ले गए. वहां उन्होंने उसके साथ मारपीट की, उसका मोबाइल और पैसे लूट लिए. लगभग 2-3 घंटे के बाद में बदमाश युवक को छोड़ कर फरार हो गए. युवक ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है, अन्य की तलाश की जा रही है.
पढ़ें.Jaipur: युवक का अपहरण कर मांगी फिरौती, पुलिस ने 4 घंटे में ही ऐसे किया गिरफ्तार
केंद्रीय कारागार के पीछे कट्टा लेकर घुमता मिला युवक: अलवर पुलिस को केंद्रीय कारागार के पीछे एक युवक के हथियार लेकर घूमने की सूचना मिली थी. इस पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची दिल्ली दरवाजा निवासी नीरज जाटव को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने 12 बोर का कट्टा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. अलवर के केंद्रीय कारागार में पहले भी हथियार, सिम कार्ड, अन्य चीजें फेकने और जेल परिसर से बरामद करने के मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.