बहरोड. दिल्ली जयपुर हाइवे पर दुघेड़ा गांव के पास गुरुवार की शाम को ओवर लोड (Truck overturned on Car in Behror) ट्रक का संतुलन बिगड़ने से पास से गुजर रही लक्जरी कार पर पलट गया. हादस में दो लोग घायल हो गए. इसके बाद आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और निजी वाहन में अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं हादसे की सूचना पर नीमराणा थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी जुटाई.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बहरोड से दिल्ली की और जा रही पीकअप गाड़ी से सामान का डब्बा नीचे गिर जाने पर पीकअप चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने पिकअप वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा दिया. डिवाइडर पर चढ़ते ही ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और पास से गुजर रही लक्जरी गाड़ी पर पलट गया. इस दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से जाम खुलवाया.