अलवर: बहरोड़ में दिल्ली-जयपुर हाइवे के मुख्य फ्लाई ओवर पर ट्रक ने भूसे से भरे एक ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची हाइवे पेट्रोलिंग पार्टी के कर्मचारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें : झुंझुनू के शख्स की गुवाहाटी में सड़क हादसे में मौत, साथी युवक पर परिजनों ने जताया हत्या का शक
हादसा इतना भयावह था कि घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर का अगला हिस्सा फ्लाईओवर की रेलिंग पर झूलता रहा. हाइवे पेट्रोलिंग के कर्मचारी ने बताया कि हादसे के दौरान दो लोग मौजूद थे, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
साथ ही क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक साइड कराकर यातायात को चालू कराया गया. ट्रैक्टर-ट्रॉली को पंजाब से बहरोड़ की शराब फैक्ट्री में लेकर जा रहे थे. फिलहाल, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.