बहरोड (अलवर). बहरोड में दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर कांकर दोपा गांव के पास सोमवार अलसुबह 4 बजे ट्रक और इको गाड़ी की टक्कर हो गई. हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको बहरोड के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रेफर कर दिया है. पुलिस भी मौके पर पहुंची है.
एम्बुलेंस चालक विक्रम ने बताया कि सोमवार अल सुबह 4 बजे के करीब सूचना मिली थी कि हाईवे पर कांकर दोपा गांव के पास एक्सीडेंट हो गया है. मौके पर पहुंचे तो इको गाड़ी में 7 लोग फंसे हुए थे. सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे जो जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे थे.
पढ़ें. हाईवे पर अनियंत्रित बोलेरो पलटी, 6 घायल...हरिद्वार से अस्थियां विसर्जन कर लौट रहा था परिवार
दुर्घटना की सूचना पर बहरोड पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस घायलों की जानकारी जुटाने में लगी है. बता दें कि बहरोड के दहमी गांव के पास फ्लाईओवर निर्माण का काम शुरू होने के चलते रूट डायवर्ट कर दिया गया है. इस कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है और कई बार हादसे हो जाते हैं.
हाईवे पर अनियंत्रित बोलेरो पलटी : बहरोड के कांकर दोपा गांव के पास ही 23 अप्रैल की सुबह हाईवे पर बोलेरो गाड़ी पलट गई. हादसे में 6 लोग घायल हो गए. परिवार हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित कर वापस लौट रहा था, इस दौरान हादसा हो गया.