मुंडावर (अलवर). मुण्डावर-हरसौली सड़क मार्ग पर तिनिकरुडी फार्म के पास आगे चल रहे एक ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहे ट्रॉला चालक ने टक्कर मार दी. हादसे में ट्रॉला चालक बाल बाल बच गया, लेकिन बीच सड़क में ट्रॉला बंद हो गया. इससे सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम लग गया. जानकारी के अनुसार मुण्डावर-हरसौली सड़क मार्ग पर तिनिकरुडी फार्म के पास एक ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे से आ रहे ट्रॉला ने ट्रक में टक्कर मार दी.
गौरतलब है कि किसान आंदोलन के चलते पिछले कई दिनों से एनएच-8 पर चल रहे अधिकांश वाहन चालक बहरोड़ से चलकर टोल प्लाजा बचाने के चक्कर में सोडावास-मुण्डावर होकर हरसौली-बीबीरानी की ओर जा रहे हैं. कोहरे में हाईवे पर वाहनों की टक्कर से करीब दो घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा. वहीं सड़क मार्ग पर जाम में रोड़वेज बसें और कई छोटी गाड़ियां फंस गई. इससे यात्री और वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- जयपुर में एक IAS अधिकारी सहित 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
वहीं मुण्डावर-ततारपुर सड़क मार्ग पर गांव रैनागिरी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इसके बाद मुण्डावर थाना पुलिस द्वारा करीब दो घंटे तक मशक्कत करने के बाद सड़क पर आवागमन सुचारू करवाया गया. हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.