बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर दहमी के पास दिल्ली से जयपुर जा रही राजस्थान रोडवेज की जयपुर डिपो की बस को ओवरटेक करते हुए ट्रेलर चालक ने साइड से टक्कर मार दी. जिससे बस में सवार एक दर्जन सवारियां गम्भीर रुप से घायल हो गए.
बस में दो दर्जन सवारियां बैठी हुई थी. हाईवे पर पिछे चल रहे वाहन चालकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. हादसे की सूचना लगते ही थाना प्रभारी मय जाब्ता घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस ने घायलों को 108 की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया. थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि हाईवे पर दहमी गांव के पास रोडवेज बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई. जिसमें एक दर्जन सवारियों को चोटें लगी. घायलों को पुलिस और एम्बुलेंस की गाड़ियों से अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव के नतीजे: ना कांग्रेस जीती ना भाजपा हारी...सहानूभूति की पतवार से नैया पार
हादसे के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया. थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि हाइवे पर दहमी गांव के पास रोडवेज बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई. जिसमें एक दर्जन सवारियों को चोटें लगी. घायलों को पुलिस और एम्बुलेंस की गाड़ियों से अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया.