अलवर. जिले के एमआईए थाना अंतर्गत चोरोटी पहाड़ गांव में एक जून को कुछ बच्चे खेत में लगे बेलपत्र के पेड़ से बेलपत्र तोड़ने गए थे. इस बीच खेत के मालिक ने बच्चों के साथ मारपीट की. बच्चों ने घर आकर घटना के बारे में जानकारी दी. इस पर जब परिजनों ने विरोध किया, तो आरोपी भीम सिंह ने एक बुजुर्ग व महिला पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और जान से मारने की धमकी दी. इस पर अमरजीत सैनी ने अपने घायल पिता व पत्नी को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. सामान्य अस्पताल से अमरजीत की पत्नी को छुट्टी दे दी गई है व पिता अभी भर्ती हैं.
अमरजीत ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया है. आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. परेशान पीड़ित लोगों ने प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात करके अपनी समस्या रखी. श्रम मंत्री के आदेश पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू की है.
पीड़ित ने कहा कि आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पूरा परिवार लगातार खौफ में रह रहा है. पीड़ित का कहना है कि अस्पताल से पत्नी को छुट्टी मिल चुकी है. पत्नी की हालत खराब है. मामले में पुलिस में जांच पड़ताल शुरू करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.